यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अक्तूबर 02, 2022

पटनासिटी मे गाँधी जयंती पर बीजेपी नेता ने मौन धारण किया

 बिहार मे बिगड़ते लॉ एंड आर्डर पर बीजेपी नेता ने गाँधी जयंती के मौके पर पटनासिटी मे गाँधी जी की मूर्ति के नीचे महा मौन धारण किया..


: शराब बंदी नीति व बिगड़ते लॉ एंड आर्डर को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव यादव के नेतृत्व मे महा धरना का आयोजन हुआ. जिसमे बीजेपी चौक मंडल के सभी सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. समाजसेवी व किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष संजीव यादव ने इस दौरान सरकार पर जमकर अपना भड़ास निकाले.उन्होंने कहा कि गाँधी जी कहते थे कोई भी राज्य तभी तरक्की कर सकता है सब शांति हो, भाईचारा हो सद्भाव हो लेकिन हमारे राज्य मे प्रतिदिन हत्या, लूट, गैंगवार हो रहा.. बिहटा मे बालू माफिया के बीच गैंगवार की घटना का ज़िक्र करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि फतुहा, लोहानीपुर, शात्रीनगर मे लूट की घटना बढ़ गयी, घर घर मे शराब मिल रही.. इन्ही सब मुद्दो को लेकर आज महा मौन धारण किया गया है.. प्लस न्यूज़, पटना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top