यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अक्तूबर 08, 2022

6 KM का सफर, बिल आया 32 लाख

 6 किलोमीटर के सफर के लिए कैब कंपनी ने एक युवक से 32 लाख रुपये चार्ज किए. इतना भारी-भरकम बिल देखते ही Uber Cab बुक करने वाले युवक के होश उड़ गए.उसने फौरन कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस को फोन घुमाया. जिसके बाद पूरा मामले का निपटारा हुआ.दरअसल, ये मामला ब्रिटेन का है, जहां 22 साल के ओलिवर कपलान ने ऑफिस से निकलने के बाद Uber कैब बुक की उन्हें ऑफिस से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित एक पब जाना था. वहां पर वो दोस्तों संग ड्रिंक पार्टी करने वाले थे..सबकुछ ठीक चल रहा था. ओलिवर कैब में बैठे और अपने गंतव्य तक पहुंचे. वहां उन्होंने पार्टी की और फिर रात में घर भी लौट आए. लेकिन सुबह उठकर ओलिवर ने जब अपना क्रेडिट कार्ड का बिल चेक किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि कैब का बिल 32 लाख रुपये से भी अधिक आया था. नशे में होने के कारण तब ओलिवर अपना बिल चेक नहीं कर पाए थे..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top