यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, सितंबर 21, 2022

पटना मे वार्ड 48,54,55,57,62,65,68 के प्रत्याशी ने नामांकन किया


: खबर राधानी पटना से है जहां आज वार्ड नंबर 48 से निवर्तमान वार्ड पार्षद  इंद्रदीप चंद्रवंशी ने अपना नामांकन किया बता देगी बता दें कि वार्ड 48 का भ्रमण करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ इंद्रदीप चंद्रवंशी नॉमिनेशन स्थल पर पहुंचे और अपना नॉमिनेशन किया इसके बाद मीडिया से बात कर कहा की कुछ काम बचा हुआ है जो जीतते उस बचे हुए काम को खत्म कर दूंगा और जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है 



2... वही वार्ड नंबर 65  से  वार्ड पार्षद प्रत्याशी अजय यादव ने अपना नामांकन किया. बता दें कि वार्ड 65 का भ्रमण करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अजय यादव नॉमिनेशन स्थल पर पहुंचे और अपना नॉमिनेशन किया


इसके बाद मीडिया से बात कर कहा की यदि मैं वार्ड पार्षद बनता हूं तो निश्चित तौर पर वार्ड 65 का विकास कर लूंगा



3. खबर राजधानी पटना से है जहां आज वार्ड नंबर 62  से निवर्तमान वार्ड पार्षद  तारा देवी ने अपना नामांकन किया बता देगी बता दें कि वार्ड 62  का भ्रमण करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ तारा देवी नॉमिनेशन स्थल पर पहुंची और अपना नॉमिनेशन किया इसके बाद मीडिया से बात कर प्रतिनिधि उमेश मेहता ने कहा की कुछ काम बचा हुआ है जो जीतते उस बचे हुए काम को खत्म कर दूंगा और जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है और  इस बार फिर से मैं ही जीतूंगा



4... वार्ड नंबर 68  से वार्ड पार्षद  प्रत्याशी राज कुमार बेलदार ने अपना नामांकन किया बता देगी बता दें कि वार्ड 68 का भ्रमण करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजकुमार  नॉमिनेशन स्थल पर पहुंचे और अपना नॉमिनेशन किया इसके बाद मीडिया से बात कर उन्होंने कहा की कुछ काम बचा हुआ है जो जीतते उस बचे हुए काम को खत्म कर दूंगा और जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है



5... वार्ड नंबर 57 से वार्ड पार्षद  प्रत्याशी गायत्री गुप्ता ने अपना नामांकन की.. पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता मीडिया से बात कर कहा की जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है जीत सुनिश्चित है..



6... वार्ड नंबर 54 से वार्ड पार्षद  प्रत्याशी विनय बालाजी ने अपना नामांकन किया उन्होंने मीडिया से बात कर कहा की जनता का मुझे भरपूर प्यार मिल रहा है जीत सुनिश्चित है


7.... वार्ड नंबर 55 से वार्ड पार्षद प्रत्याशी विनोद कुमार पाठक ने अपना नामांकन किया बता देगी काफी सरल तरीके से 1 प्रस्तावक एक समर्थक के साथ अपना नामांकन दाखिल किया  वही नामांकन करने के बाद मीडिया से बात कर वार्ड पार्षद प्रत्याशी विनोद कुमार पाठक ने कहा कि ईश्वर जनता परिवर्तन के मूड में है और परिवर्तन होगा..



 8..खबर राजधानी पटना से है जहां मिसेज इंडिया 2021 की विजेता श्वेता झा ने आज मेयर पद के लिए अपना नामांकन किया अपने सैकड़ों महिला एवं पुरुष समर्थकों के साथ मिसेज इंडिया ने अपना नामांकन किया  नामांकन करने के बाद मीडिया से बात कर कहा कि मैं पटना की बेटी हूं बहु  और बहन हूं  मैं आराम की जिंदगी छोड़ कर जनता की सेवा करने आई हूं एक बार मुझे पटना की जनता मौका दे मैं उनकी उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी उतरुँगि  और जिस तरह से अपने देश का नाम रोशन की हूं वैसे ही पटना का भी अच्छा काम करके नाम करूंगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top