नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से राजनितिक गलियारों में बवाल मच गया है. कार्तिकेय सिंह के कानून मंत्री बनने के बाद उनपर लगे आरोप को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता ने कार्तिकेय सिंह की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने कहा कि वो अपहरण के एक मामले में फरार घोषित हैं. उनके खिलाफ वारंट जारी है. उन्हें 16 अगस्त को सरेंडर करना था, लेकिन शपथ लेने राजभवन चले गए..
बिहार सरकार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। उनपर लगे आरोप को लेकर अब आरजेडी ने भी ये साफ़ कर दिया है कि अगर वे दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून के रास्ते में जो आएंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। इस मामले पर पार्टी के विधायक शक्ति सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी की तरह काम नहीं करती है कि अपनों को बचाए और गैरों को फंसाए हालांकि इस दौरान वे मीडिया पर थोड़े भड़के भी दिखे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें