जन स्वास्थ्य कल्याण समिति पटना बिहार सौजन्य से वैशाली प्रखण्ड के मतेया में दिव्यांगों के बीच ट्रायल साइकिल का वितरण किया गया ।
समिति के सचिव डॉ एल वी सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के इग्यारह दिव्यांगों के बीच मतैया में शिविर का आयोजन कर वितरण किया । इस दौरान दिव्यांगजनों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित कर ट्राई साइकल का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम जन स्वास्थ्य कल्याण समिति पटना बिहार के द्वारा आयोजित किया गयाइस कार्यक्रम में पटना से आये अजय सिंह ,पूर्व मुखिया सुन्दर देव सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
इसके पूर्वभी संस्था के द्वारा सैकड़ो दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल दिया गया था ।डॉ एल बी सिंह ने बताया कि आगामी 14 अगस्त को गोरौल से एक तिरंगा झंडा यात्रा निकाला जायगा जो बेलसर होते हुए वैशाली तक जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें