यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 13, 2022

मेयर प्रत्याशी शशि शेखर रस्तोगी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया


पटनासिटी के सभी समाजसेवी द्वारा संयुक्त रुप से मेयर प्रत्याशी शशि शेखर रस्तोगी के अध्यक्षता मे एवं अन्य समाजसेवियों के द्वारा संयुक्त रुप से तिरंगा यात्रा छोटी पटनदेवी से भारत माता के चित्र का पूजन करके एवं छोटी पटन देवी जी का पूजन करते निकाला गया जो  अशोक राजपथ चौक खजेकलां पश्चिम दरवाजा सिटी कोर्ट होते हुए बड़ी पटन देवी मे समाप्त हुआ जहां पूजा अर्चन कर समस्त देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना हेतु और लोगों में देश प्रेम की भावना  किआशा को लेकर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई

जिसमें सभी पटना सिटी के लोगों का सहयोग रहा खासकर पटन देवी के बाबा विवेक द्विवेदी, राजकुमार जी पप्पू खत्री आलोक कुमार, विटटू चन्द्रवंशी , जःदःयु,के कन्हाई पटेल कांग्रेस के सुजित कसेरा जी अनवर हुसैन शमा कुरैशी मनीष कुमार आदि रहे और जुलूस का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा ठंडे पानी बिस्कुट एवं शरबत से स्वागत किया मच्छरहट्टा पर संजय प्रकाश संजीव देवड़ा भगवती मोदी एवं गुरहटटा पर विपिन कुमार केवी जी एवं उनके सहयोगी पश्चिम दरवाजा में वैष्णवी ज्वेलर्स के मालिक शंकर जी और उनके भाई तथा उनके पिताजी ने जुलूस का स्वागत किया बेलवरगंज में रोटरी के रवि प्रीत ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यह जुलूस छोटी पटन देवी मे भारत माता के पूजन के उपरांत देवी मां का पूजन आशीर्वाद लेकर चला और अशोक राजपथ से चौक , पश्चिम दरवाजा सिटी कोर्ट होते हुए बड़ी पटन देवी जी मे पूजा कर समाज में समन्वय बना रहे देशभक्ति का जज्बा बना रहे इसी संदेश को लेकर माता से आशीर्वाद मांगा ।सभा को विसर्जित किया गया।... 
 न्यूज़  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top