पटनासिटी के सभी समाजसेवी द्वारा संयुक्त रुप से मेयर प्रत्याशी शशि शेखर रस्तोगी के अध्यक्षता मे एवं अन्य समाजसेवियों के द्वारा संयुक्त रुप से तिरंगा यात्रा छोटी पटनदेवी से भारत माता के चित्र का पूजन करके एवं छोटी पटन देवी जी का पूजन करते निकाला गया जो अशोक राजपथ चौक खजेकलां पश्चिम दरवाजा सिटी कोर्ट होते हुए बड़ी पटन देवी मे समाप्त हुआ जहां पूजा अर्चन कर समस्त देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना हेतु और लोगों में देश प्रेम की भावना किआशा को लेकर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई
जिसमें सभी पटना सिटी के लोगों का सहयोग रहा खासकर पटन देवी के बाबा विवेक द्विवेदी, राजकुमार जी पप्पू खत्री आलोक कुमार, विटटू चन्द्रवंशी , जःदःयु,के कन्हाई पटेल कांग्रेस के सुजित कसेरा जी अनवर हुसैन शमा कुरैशी मनीष कुमार आदि रहे और जुलूस का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा ठंडे पानी बिस्कुट एवं शरबत से स्वागत किया मच्छरहट्टा पर संजय प्रकाश संजीव देवड़ा भगवती मोदी एवं गुरहटटा पर विपिन कुमार केवी जी एवं उनके सहयोगी पश्चिम दरवाजा में वैष्णवी ज्वेलर्स के मालिक शंकर जी और उनके भाई तथा उनके पिताजी ने जुलूस का स्वागत किया बेलवरगंज में रोटरी के रवि प्रीत ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यह जुलूस छोटी पटन देवी मे भारत माता के पूजन के उपरांत देवी मां का पूजन आशीर्वाद लेकर चला और अशोक राजपथ से चौक , पश्चिम दरवाजा सिटी कोर्ट होते हुए बड़ी पटन देवी जी मे पूजा कर समाज में समन्वय बना रहे देशभक्ति का जज्बा बना रहे इसी संदेश को लेकर माता से आशीर्वाद मांगा ।सभा को विसर्जित किया गया।... न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें