यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जुलाई 13, 2022

बिहार से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबर,उदयपुर जैसी घटना करने की धमकी,महिला की दोनों आंखें फोड़ी news

 

1…बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय आज राजगीर पहुंचे। जहाँ उन्होंने आयुष्मान भारत के स्वास्थ्य कर्मियों के बीच आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। राजगीर जाने के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का बिहारशरीफ के कारगिल चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर मंत्री पांडेय ने कहा कि पूरे सूबे के जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसलिए समय समय पर नई योजनाओं की शुरुआत की जाती है। अभी हाल ही में पूरे राज्य के अस्पतालों के लिए 502 नए एम्बुलेंस भेजे गए हैं। हर गांव कस्बे तक आज लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है...


 

2…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन को लेकर बिहार के अलग-अलग पार्टी के नेता जहां उनका आभार प्रकट कर रहे हैं तो वहीं अब आरजेडी के एक नेता ने पीएम मोदी को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई बिरेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टूरिस्ट कह दिया है।उन्होंने कहा है कि टूरिस्ट भी आते हैं तो कुछ देकर जाते हैं और  हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ टूरिस्ट बनकर आए और बिहार से लौट गए विधायक भाई बिरेंद्र ने आगे कहा कि पीएम मोदी को बिहार की धरती पर कदम रखते ही उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देना चाहिए था। लेकिन, उन्होंने ऐसा नही किया और ही बेरोजगारी के मुद्दे पर वह कुछ बोल पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए था कि वे विशेष राज्य के दर्जे पर अपनी बात रखें। 


 

3…गोवर्धन में मथुरा पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद आज तेजप्रताप यादव वृंदावन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा अर्चना की। साथ उन्होंने रुद्राभिषेक भी करवाया। लालू यादव पिछले कई दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती है। यहां उनकी सेहत में सुधार हो रही है दरअसल तेजप्रताप यादव को उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोवर्धन मंदिर के परिक्रमा करने से रोका गया। तेजप्रताप अपने पिता लालू यादव की सेहत में जल्द सुधार की कामना को लेकर वृंदावन में है। इसी कड़ी में मंगलवार को वे गोवर्धन पर्वत पहुंचे थे। यहां उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोका दिया। साथ ही उनको घंटों पुलिस थाने में बैठाए रखा


 

4…अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भागलपुर बांका विभाग सह संयोजक कुणाल पांडे को एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या का विरोध सोशल मीडिया पर और अन्य कार्यक्रमों के द्वारा किए जाने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि तुमने ज्ञानवापी मामले में भी टिप्पणी की थी। वही पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि जिस प्रकार से कन्हैयालाल को हम लोगों ने अल्लाह के पास भेजा है। उसी प्रकार तुम्हारा भी सर धड़ से अलग कर तुम्हें भी अल्लाह के पास भेज दिया जाएगा

 


5…वैशाली के राघोपुर में एक हाथी का गंगा पार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में हाथी महावत को पीठ पर बैठाकर तेज लहरों के बीच गंगा नदी पार कर रहा है। मंगलवार को गंगा में अचानक पानी बढ़ गया था। राघोपुर के दियारा इलाके में महावत हाथी के साथ फंस गया था। जब कोई रास्ता नही सूझा तो महावत तेज लहरों के बीच हाथी को लेकर गंगा में उतर गया और हाथी के साथ गंगा के उस पार पहुंच गया। इस दौरान यह नजारा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा….दरअसल, बीते मंगलवार को एक महावत हाथी के साथ राघोपुर दियारा इलाके में पहुंचा था। इसी दौरान गंगा में अचानक पानी बढ़ गया। पानी बढ़ने के कारण हाथी और महावत दोनों फंस गए थे। गंगा को हाथी के साथ पार करने के लिए महावत को बड़े नाव की जरूरत थी। इसके लिए उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह नाव का किराया दे सके। लिहाजा महावत ने हाथी के साथ गंगा पार करने का मन बना लिया। जान जोखिम में डालकर महावत रुस्तमपुर घाट से हाथी के साथ गंगा में उतर गया


 

6…कटिहार से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक महिला के दोनों आंख फोड़ दिए. पटवा के संठी से महिला की आखें फोड़ी गई. घायल को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल महिला का आंख कितना जख्मी है, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है.. दरअसल, घटना कटिहार के अमदाबाद थाना खेत्र अंतर्गत डगरा इंग्लिश गांव की है. पीड़िता की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है. पीड़िता का आरोप है कि बीते वो सोइ हुई थी. इसी दौरान कुछ लोग जबरन घसीटते हुए उसे पास के खेत ले गए. इसके बाद आरोपियों ने पटवा के संठी से महिला की दोनों आखें फोड़ दी.. पीड़िता की बेटी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी शमीम ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घायल महिला को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है


 

7…मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत सदुल्लाह पुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में निजी जमीन केबाला से प्राप्त जमीन में सड़क सात निश्चय योजना से बनने वाले नल जल का पाइप जबरन बिछाया जा रहा है। वही जब भूस्वामी ने इस कार्य का विरोध किया तो भुस्वामी के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज किया और जबरन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने उपस्थिति मे निजी जमीन पर पाइप गरबा दिया। और निजी जमीन पर मट्टी डलबाते हुए भूस्वामी को धमकाते हुए एवं डांटते हुए बोला गया कि ज्यादा हल्ला करने पर जेल भेज दिया जाएगा


 

8…34 बिहार बटालियन मधुबनी की एनसीसी इकाई जयनगर प्लस टू हाई स्कूल में एनसीसी छात्रों का चयन कार्यक्रम संपन्न हुआ। बटालियन से एनसीसी पदाधिकारी सूबेदार उज्वर थापा एवं हवलदार टीबी राणा ने शारीरिक जांच कार्यक्रम का बारिकि से निरीक्षण किया। युनिट के ऐसोसियेट एनसीसी आफिसर एएनओ डॉ केशव चंद्र झा ने बताया कि आयोजित शारीरिक जांच के क्रम में पुशप, सीटप एवं शरीर जांच का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है


 

9…मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड में बुधवार की सुबह झंझारपुर रेलवे स्टेशन के नव टोल गुमटी और कमला रेलवे पुल के बीच दरभंगा से तेज रफ्तार से रही पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें की ट्रेन के चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर मौत की खबर कुछ हि देर मे पूरे इलाके में फैल गई। वही इस घटना की सूचना रेल पुलिस कर्मी को दि गई। सूचना पाते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को लेकर थाना लेकर आई...


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top