भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर आईएएस अतहर आमिर खान दोबारा शादी रचाने जा रहे हैं. उन्होंने कश्मीर की ही डॉक्टर महरीन काजी से इंगेजमेंट की है. सोशल मीडिया पर इस कपल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. अब इस कपल ने अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इस फोटो से दोनों की गजब केमिस्ट्री का पता चलता है.आईएएस अतहर आमिर खान और डॉक्टर महरीन काजी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों वादियों में बैठे हुए हैं. लोकेशन को देखकर लग रहा है कि वे किसी ओपन कैफे में बैठे हुए हैं. अतहर आमिर ने फॉर्मल ड्रेस पहनी है. उन्होंने डार्क ग्रे रंग की शर्ट, लाइट ग्रे पेंट और ब्लैक कलर का शूज पहना है. वहीं, डॉक्टर महरीन ने ब्लैक टॉप के ऊपर क्रीम श्रग, डेनिम जींस और स्नीकर पहने हुए हैं. महरीन अपने मंगेतर अतहर आमिर की बाहों में बाहें डालकर बैठी हुई है.आईएएस अतहर और उनकी मंगेतर अक्सर घूमते हुए नजर आते हैं. डॉ. महरीन ने हाल ही में कश्मीर के किसी खूबसूरत कैफे की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए IAS अतहर और डॉ. महरीन की जितनी फोटोज सामने आई हैं, उन्हें देखकर पता लगता है कि दोनों एक-दूसरे को प्रॉयोरिटी देते हैं.
Live News
सोमवार, जुलाई 18, 2022
IAS अतहर हैं बेहद रोमांटिक, मंगेतर के साथ ये नई तस्वीर
Labels:
breakingnews
Hindi
lifestyle
lifestyle
Labels:
breakingnews,
Hindi,
lifestyle
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें