यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जुलाई 01, 2022

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी

 ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य माधव चंद्र पूजापंडा ने बताया कि सुबह मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति से एक-एक माला उठाकर उनके रथों पर रखी गई। इसके बाद दक्षिण की ओर रथ को खींचते हुए मंदिर के पास लाया गया। करीब एक लाख भक्त इस परंपरा में शामिल हुए..


  ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य माधव चंद्र पूजापंडा ने बताया कि सुबह मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति से एक-एक माला उठाकर उनके रथों पर रखी गई। इसके बाद दक्षिण की ओर रथ को खींचते हुए मंदिर के पास लाया गया। करीब एक लाख भक्त इस परंपरा में शामिल हुए

 शुक्रवार सुबह 7 बजे भगवान जगन्नाथ बड़े भाई और बहन के साथ मंदिर से बाहर आएं। दोपहर करीब 1:30 बजे रथ चलना शुरू होगा। इधर, PM मोदी ने रथयात्रा की बधाई दी है। उन्होंने कहा- हम भगवान जगन्नाथ से उनके निरंतर आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं। हम सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद मिले

 पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद अंतराल आम भक्तों को भी रथ यात्रा में शामिल होने अनुमति दी गई है..

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top