यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जुलाई 26, 2022

डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 4 साल में निकाले 1 करोड़ 75 लाख

 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण  के संपदा अधिकारी कार्यालय के शातिर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा की राशि का गबन कर लिया. हैरानी की बात यह है कि ऑपरेटर न तो ऑडिट में पकड़ा गया और न ही बैंक  स्टेटमेंट निकाले जाने पर पता चला. डाटा एंट्री ऑपरेटर विजय यादव ने पुलिस की जांच में कई बड़े खुलासे किए हैं.अब विभाग के आला अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी. पुलिस ने उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द बड़े खुलासे हो सकते हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह संपदा कार्यालय के खाते से 4 साल से पैसे परिवार और रिश्तेदारों के साथ-साथ दोस्तों के खातों में ट्रांसफर कर रहा था.अब तक वह लगभग एक करोड़ 75 लाख रुपए इस खाते से ट्रांसफर करके निकाल चुका है. इतनी बड़ी रकम निकलने के बाद भी संपदा अधिकारी द्वारा यह गड़बड़ी नहीं पकड़े जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने अभी तक 28 लाख रुपए आरोपी से बरामद कर लिए हैं.  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कार्यालय में बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यरत विजय यादव के खिलाफ अकाउंटेंट सूरजभान शर्मा ने 3 दिन पहले लाख गबन का केस दर्ज कराया था. शिकायत में कहा गया था कि गोकलगढ़ निवासी विजय यादव को आउटसोर्स के जरिए 2017 में बतौर डाटा एंट्री ऑपरेटर प्राधिकरण कार्यालय में नियुक्ति मिली थी. इसके बाद उसकी ड्यूटी अकाउंट ब्रांच में लगा दी गई थी.






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top