यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जुलाई 01, 2022

मछुआरों के सहयोग से 145 घड़ियाल के बच्चों को गंडक में छोड़ा गया

बगहा में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा ग्रामीणों और स्थानीय मछुआरों के सहयोग से 145 घड़ियाल के बच्चों को गंडक में छोड़ा गया। इसके साथ ही गंडक नदी में घड़ियालों की संख्या लगभग 500 पहुंच गई। गंडक नदी में घड़ियालों की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व ( VTR ) प्रशासन ने 2018 में सर्वेक्षण कराया था.


इसमें वाल्मीकिनगर से सोनपुर तक के 320 किलोमीटर में 250 घड़ियाल पाए गए थे। 2021 तक घड़ियालों की संख्या बढ़कर 350 के करीब पहुंच गई, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप यह संख्या काफी कम थी। इसे देखते हुए घड़ियालों के संरक्षण के लिए आईटी डब्ल्यू एच के तहत घड़ियाल संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया ..गंडक नदी के किनारे रेत में मादा घड़ियाल मई माह में 30 से 40 सेमी़ गहरा गड्ढा खोदकर 30 से लेकर 40 तक अंडे देती हैं, लेकिन यह अंडे पानी के दबाव से खराब हो जाते हैं। जिसे बचाने के लिए डब्लूटीआई (WTI) के सहयोग एक्सपर्ट के मदद से ऊंचे स्थान पर घड़ियालों के अंडों को रखा जाता है। इस वर्ष भी ऐसा ही किया गया था। इसके कारण 145 अंडों से शिशु घड़ियाल बाहर निकले हैं। जिन्हें सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top