यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जुलाई 22, 2022

सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया, पटना के SCHOLARS ABODE SCHOOL का बेहतरीन परफॉरमेंस

सीबीएसई ने 12वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। 10वीं का परिणाम भी cbseresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परिणाम के तीन-तीन लिंक दिए गए हैं। दोनें कक्षाओं के स्टूडेंट्स तीनों में से किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट डिजिलॉकर से भी चेक कर सकते हैं। साथ ही वह अपने एकेडमिक सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड भी कर सकेंगे। इस बार सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 35 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21,16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14,54,370 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे।  CBSE ने कोरोना के चलते इस अकादमिक वर्ष को दो टर्म में बांटा था। टर्म-1 की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी। टर्म-1 में स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्टिव टाइप वाले प्रश्न पूछे गए थे। टर्म-1 परीक्षा के तीन माह बाद रिजल्ट जारी किया गया था.....सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में पटना रीजन का रिजल्ट 97.65 प्रतिशत रहा..12वीं की तरह सीबीएसई 10वीं में भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। लड़कियां 95.21 प्रतिशत पास हुईं और लड़के 93.80 प्रतिशत.. पटना के दीघा आसियाना रोड एवं नौबतपुर स्थित SCHOLARS ABODE SCHOOL के अधिकांश बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय के founder dr. बी. प्रियम, MD राणा राहुल सिंह, director स्मृति रावत  एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी और जीवन मे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा एवम आशीर्वाद दिए और बताया कि 10वी एवम 12वीं के परिणाम ने हमे और मजबूती दी है।

राज कृष्णन राणा, प्लस न्यूज़ (GTPL)


सभी बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की प्रशंसा की और कहा कि बच्चों के लगन और विद्यालय की अच्छी पढ़ाई के कारण ही हर वर्ष बच्चे अच्छी सफलता प्राप्त कर रहे है। यही कारण है कि यह विद्यालय 10वीं एवम +2 के बच्चों की पहली पसंद बनता जा रहा है...

Class Xth 2022*


*98.4% ...Highest*


*19 students* (15% of appeared) with *90% above*


*51 students* (40% of appeared)  with *80% above*


Total Students Appeared - 129

Stupendous Performance... growth in each section of students is super!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top