1…पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह लगातार जनता दल यूनाइटेड में तीखे हमले झेल रहे हैं। आरसीपी सिंह पर अब मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा हमला बोला है। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरसीपी सिंह की हैसियत 5 हजार की भीड़ जुटाने की नहीं है। अशोक चौधरी ने कहा है कि आरसीपी सिंह को अब तक जो भी मिला वह नीतीश कुमार की कृपा से मिला है…जेडीयू में राजनीतिक बनवास का दंश झेल रहे आरसीपी सिंह के बयान पर तंज कसते हुए अशोक चौधरी ने कहा है कि बोलने के लिए तो लोग बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन कार्यकर्ता के रूप में किस पार्टी में उन्होंने क्या भूमिका निभाई है
iwoZ dsanzh; ea=h ij tn;w dh vksj ls rh[ks geyk tkjh
2…बिहार में स्वास्थ विभाग को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार तरह-तरह की योजनाएं ला रहे हैं। इसी बीच सीएम के गृह जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, नालंदा जिले में एक बेटा अपने घायल पिता को इलाज के लिए ठेले से अस्पताल ले गया। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय थाना इलाके के कटहल टोला में नवनिर्मित मकान पर वाटर टैंक चढ़ाने के क्रम में मकान का छज्जा गिर गया, जिससे इस घटना में ठेला चालक समेत दो मजदूर जख्मी हो गए.. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कटहल टोला इलाके में फकीरचंद ठेला पर लोड कर नवनिर्मित मकान पर मजदूर टंकी चढ़ा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ स्थानीय थाना पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद घायल फकीरचंद के बेटे ने अपने पिता को ठेले पर ही रखकर करीब 2 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल पहुंचाया
Lkh,e ds x`g ftys ls LokLF; O;oLFkk dh ,slh rLohj lkeus vkbZ
3…मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी आपातकालीन अनुक्रिया एवं सहयोग प्रणाली (ERSS)
डायल 112 नंबर पर आपातकालीन स्थिति में उत्पन्न संकट के दौरान पीड़ित व्यक्तियों को यथाशीघ्र बेहतर आपात सेवा मिल सके । इसके लिए समाहरणालय परिसर में आज पुलिस अधीक्षक सभी आपातकालीन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में लोग अपने मोबाइल से 112 डायल कर परिस्थिति से प्रशासन को अवगत करवाएंगे। जिसके बाद प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचेगी
leLrhiqj esa ,lih us Mk;y 112 dk “kqHkkjaHk fd,
4..आगामी 13 जुलाई को जिले के तीनों व्यवहार न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री राम ने बताया कि लोक अदालत में तमाम तरह के सुलहनिय मामलों की सुनवाई कर उसका निपटारा किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण, बैंकिंग, बिजली, टेलीफोन, एनआईए आदि से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी शुरु कर दी गई है तथा वकीलों ने भी भरपूर सहयोग देने की बात कही है
13 tqykbZ dks gksus okys yksd vnkyr dks ysdj rS;kjh “kq:
5…स्कोर्पियो ने अब अपने नये फीचर के साथ मे नए मॉडल के स्कोर्पियो का लांच किया हैं। दरभंगा के शोरूम में गाड़ी को लॉच किया गया। गाड़ियों का लॉन्चिंग जिला के गणमान्य व्यकित कर हाथ से करवाया गया। नए मॉडल के इस स्कार्पियो को देख लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं । वो एजेंसी के मालिक का कहना है । ये गाड़ियों को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया हैं। सस्ते दाम में बहुत सारी अड्वान्स फीचर इस गाड़ी में दिया गया। सभी गनमान्य व्यकित को पाग डुपट्टा से समन्नानित किया गया
6…मधुबनी जिले के बाबू बरही विधानसभा क्षेत्र के बसहा पंचायत अंतर्गत जटही गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के दौरें पर पहुंची स्थानीय विधायक मीना कामत का विद्यालय प्रबंधन ने पाग, दुपट्टा से किए सम्मानित विधायक ने कही की शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता। मैं अपने कार्यकाल में विधान सभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में एक्छिक कोष से बच्चों के पठन पाठन के लिए बेंच डेक्स कि व्यवस्था कर रही हूं। साथ ही उन्होने कही कि मुझे मिलने वाली बजट का एक तिहाई हिस्सा शिक्षा पर खर्च का प्रयास करूंगी
e/kqcuh ds ckcwcjgh esa fo/kk;d dks lEekfur fd;k x;k
7…वैसे तो मधुबनी जिले के अधिकांश सरको की हालात अच्छी नही है। तो कुछ सरको को देखकर ये कहना गलत नही होगा कि सरकार के उन दावे को जिस मे हर गांव को मुख्य सरक से जोरने की बात जोर जोर से किया जाति रहा हे वे बश यहां बाते बन कर रह गई है। आज भी मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के भाला बेंगरा गांव से सेंम्हली को जाने वाली मुख्य मार्ग के बीच थूमहान नदी का पुल वर्षों से जानलेवा बना हुआ है। दरअसल बात यही तक या यो कहे की इतना ही नही है। आजादी के सात दसक बाद भी ये सड़के आज भी कच्ची पड़ी हुई है। पूल क्षतिग्रस्त के साथ साथ गढ़े में तब्दील सड़क के वजह से लोगों को चलना दूभर हो गया है।
e/kqcuh
e/kqcuh esa o’kksZ ls iqy dh n;uh;
fLFkfr cjdjkj
8…जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवम भाईचारे के वातावरण में मनाने एवम इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के चलते सभी पर्व त्योहारों का आयोजन बेहद सीमित तरीकों से होता रहा है। परंतु, इस बार सभी त्योहारों के दौरान रौनक देखी जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन को मुस्तैद होकर काम करने की जरूरत है।
Ckdjhn ioZ dks ysdj “kkafr lfefr dh cSBd dk vk;kstu
9---बिहार सरकार के खनन एव भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा है कि बिहार में बालू की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने कहा है कि बालू की कहीं कोई कमी नहीं है, अगर कहीं किसी को कोई परेशानी आ रही है तो वे जिले के डीएम या खनन पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या को रख सकते हैं। जिला प्रशासन के स्तर पर उन्हें बालू उपलब्ध कराया जाएगा। तीन महीनों के लिए राज्य में बालू का भरपूर स्टॉक है....
10...गोपालगंज में एक जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने के मामला सामने आया है, जिसमें जनता दल यूनाइटेड के विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, उनके भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय सहित पांच नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें