यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, जून 23, 2022

स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय का पीएमसीएच जीएनएम की कुछ छात्राएं शव यात्रा ले कर निकली...

 स्वास्थय मंत्री मंगल पाण्डेय का  पीएमसीएच जीएनएम की कुछ छात्राएं शव यात्रा ले कर निकली....अपनी मांगों को लेकर PMCH की नर्सिंग छात्राओं ने गुरुवार को शव यात्रा निकाली और इस दौरान जमकर प्रदर्शन भी किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की शव यात्रा पीएमसीएच से निकाली गयी। कारगिल चौक पहुंचने पर छात्राओं ने पुतले को आग के हवाले कर दिया। अब तक मांगे पूरी नहीं होने से गुस्साईं छात्राओं ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है इसलिए वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का शव यात्रा निकाल रहे हैं। हमलोगों का एडमिशन पीएमसीएच में हुआ है जबकि ट्रेनिंग राजापाकर में कराया जा रहा है। हमलोग किसी भी हालत में राजापाकर नहीं जाएंगे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top