आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में झारखंड की अदालत ने बरी कर दिया है. लालू बुधवार को पलामू स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पहुंचे. लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप था. कोर्ट ने इस केस को 6000 रुपये का जुर्माना लगाकर मामले को निष्पादित कर दिया. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से गिरिनाथ सिंह राजद प्रत्याशी थे. उनके प्रचार में लालू प्रसाद यादव उड़न खटोला हेलिपैड पर न लैंड कर हेलिकाप्टर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा. इससे अफरातफरी मच गई. इसी मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलिकाप्टर के पायलट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में पलामू कोर्ट में लालू की पेशी हुई..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें