पूर्वी चम्पारण में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. रोज कोई न कोई बड़ी घटना को अपराधी बेधड़क अंजाम दे रहे हैं. बेलगाम अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एयर फोर्स के जवान और उसके परिवार को निशाना बनाया है. पत्नी का इलाज कराकर घर लौट रहे जवान से अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दम्पति को धारदार हथियार से गोदकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया. इस वारदात में एयरफोर्स जवान के पत्नी की मौत इलाज के दौरान maut हो गयी है जबकि जवान गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि आगरा कैन्ट में पदस्थापित एयर फोर्स जवान अमित कुमार गुप्ता करीब 20 दिन पहले छुट्टी पर घर घोडासहन के कदमवा भक्तिया टोला आया था...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें