यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अप्रैल 05, 2022

पटनासिटी अरोड़ा स्कुल के टीचर ने मासूम छात्र अयांस को किया लहुलूहान



पटना सिटी:- शिक्षा की अधिकार कानून के तहत भारत सरकार ने बच्चों को बिना मार पीट किये ही पढ़ाने का कानून बनाया है, तथा बच्चों को टीचर के द्वारा पीटना दंडनीय अपराध सरकार के द्वारा लागू किया गया हैं, परंतु ऐसे कानून को ठेंगा दिखाते हुए, प्रथम दिन ही पढ़ाई करने अपने स्कूल गये यू के जी के छात्र अयांस प्रताप सिंह को अरोड़ा इंटरनेशनल स्कुल के क्लास टीचर ने वेरहमी से कर दिया पिटाई, लहुलूहान अवस्था में अपने बच्चे को देख गार्जियन हुए परेशान, दिया चौक थाने को सुचना ,त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।

विदित हो कि पटना सिटी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध स्थानीय चिकित्सक गरीबों के मसीहा डाॅ देवेन्द्र प्रसाद सिंह के इन्जीनियर लड़का कुमार विकाश के प्रथम सुपुत्र अयांस प्रताप सिंह का नामांकन कुछ दिन पहले ही हाजीगंज स्थित अरोड़ा इन्टरनेशनल स्कुल में हुआ था,आज दिनांक 5 अप्रैल को प्रथम वार स्कुल गये मासूम छात्र अयांस को उपरोक्त प्राईवेट स्कूल के टीचर ने बुरी तरह से घायल कर पीठ पर चोट के गहरा निशान बना दिया, जिसके कारण खुन का रिसाव हो रहा था,यह देख परिजनों में काफी तनाव एवम् आक्रोश देखने को मिला,परिजनों के द्वारा तत्काल ही इसकी सुचना स्थानिय थाना चौक पटना सिटी को दी गई, सूचना पाकर मौके पर थाने के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छान बीन तथा अग्रेतर कारवाई में जुटी  है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top