राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 44 वाँ शोभायात्रा जो स्थानीय रामदेव महतो सामुदायिक भवन मंगल तालाब पटना सिटी से गौरी शंकर मंदिर गायघाट तक निकाला गया था उसकी सफल आयोजन एवम आने वाली दिनो की इस आयोजन और भव्य तरीके से निकाला जाए उसके लिए एक समीक्षा बैठक श्री राम नवमी जन्मोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राम चंद्र प्रसाद चन्द्रबंशी जी के आवास मच्छर हट्टा स्थित कार्यालय में राजेश कुमार चंद्रवंशी जी के अध्यक्षता में किया गया।।*संचालन चुन्नू चंद्रवंशी ने किया*सबसे पहले सभी मीडिया मित्र शुरू से अंत तक श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति के सभी न्यूज को अपना अख़बार एवम चैनल मे स्थान देने के लिए समिति सभी पत्रकार बंधुओ की हार्दिक आभार प्रकट किया गया।।*
*शोभायात्रा के दौरान प्रभू श्री राम जी के शोभायात्रा में शामिल सभी राम भक्तो की स्वागत मार्ग पर सैकड़ो समिति के द्वारा किया गया,, वैसे सभी आयोजक समिति को बहुत जल्द श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति के द्वारा सम्मान समारोह में भव्य सम्मानित किया जाएगा इस पर चर्चा किया गया।।शोभायात्रा के दौरान स्थानीय पटना नगर निगम,, बिजली विभाग,, अग्निशामक विभाग की सुचारू रूप से सहयोग करने के लिए समिति की और से आभार प्रकट किया गया.शोभायात्रा के दरम्यान कुछ कुछ छोटा परेशानी की सामना करना पड़ा था आने वाले दिनों में वैसे परेशानी न हो इसके लिए भी चर्चा किया गया।।बैठक में नरेंद्र कुमार,, बाबू भाई,,विनय कुमार बिट्टू,, सन्तोष चौरासिया,, श्रबन चंद्रबंशी,, सन्तोष कुमार सोनू,, शंकर महतो,, कीर्ति ,,बाबु भाई,, गौरव राज,, भरत प्रसाद, बिरेंद्र कुमार पप्पू,, मुन्ना सरकार,, संजय मालाकार,, सुरेन्द्र पांडेय,, नैयर इकबाल ,, सूरज साह ,,अजय यादव,, अजय कुमार,, छोटू गिरि,, प्रमोद कुमार, पुरुषोत्तम यादव, विशाल कुमार,, उपस्थित हुए..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें