यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 14, 2022

हाथों में बंदूक लेकर किसी को मारने की धमकी दे रहा

 

सिवान में हथियार लहराना और किसी को गोली मार हत्या कर देना आम बात हो गया हैं ।आये दिन आप खबरो के माध्यम से सुन और देख रहें होंगे कि खास कर सिवान में कभी गोली मार हत्या कर दिया जाता हैं तो कभी ak47 से किसी के काफिले पर हमला कर दिया जाता हैं इतना ही नही हथियार बंद अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके हैं कि दिन दहाड़े बैंक से लाखों रुपये भी लूट लेते हैं और पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति करती हैं। अब जो हम आपको यह तस्बीर देखाने जा रहे हैं यह भी किसी  फिल्मी सिनेमा की तरह हैं ।खुलियाम यह  शख्श हाथों में बंदूक लेकर किसी को मारने की धमकी दे रहा हैं और बार बार बहार निकलने की बात कर रहा हैं साथ मे दो शख्स और दिख रहे हैं जो एक के हाथों में धराधर हथियार और दूसरे के हाथ मे ईंट दिख रही हैं ।दरसअल आपको बताते चले कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं सूत्र के माने तो इस वीडियो में जिस शख्श के हाथ मे बंदूख देख रहें हैं यह शख्श दरौंधा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के मकदमपुर गाँव के जिला यादव के पुत्र सुमन यादव बताया जा रहा हैं जो  सींवान में होमगार्ड में भी तैनात हैं मामला जमीनी विवाद बताया जा रहा हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top