भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में सोमवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सरपंच पति सह सरपंच संघ के उपाध्यक्ष को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड पीठ पर मारी गई है जो अंदर फंसी हुई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी हरदिया पंचायत की सरपंच यूली पांडेय सह सरपंच संघ के उपाध्यक्ष भरत पांडेय के 38 वर्षीय पुत्र दिनेश पांडेय हैं। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें