यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, मार्च 21, 2022

लॉन्च हुई Royal Enfield Scream 411

 Royal Enfield Scream 411 Launched : रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 एक जोशीली, मल्टीपर्पज़ एडीवी क्रॉसओवर है, जिसमें ऑथेंटिक स्क्रैंबलर वाईब्स के साथ हाई एल्टिट्यूड एडवेंचरर डीएनए है। ये एक ब्रांड न्यू सब-कैटेगरी है, जो एक सक्षम मल्टीटास्कर है और चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए ऑप्टिमाईज़ की गई है। इसे 15 मार्च को पूरी दुनिया में ग्राहकों के लिए अनावरण किया गया। भारत में अब रिटेल उपलब्धता शुरू होगी। यूरोप और एशिया पैसिफिक बाजारों में इस साल के मध्य में मिलना शुरू होगी। सीमित समय के लिए 203,085 रु. के एक्सशोरूम मूल्य में उपलब्ध स्क्रैम 411 तीन वैरिएंट्स और सात खूबसूरत कलरवेज़ में मिलेगी! भारत में टेस्ट राईड और बुकिंग शुरू हो गई है।




इंदौर में 16 मार्च, 2022 को मिड साईज़ मोटरसाईक्लिंग सेगमेंट में ग्लोबल लीडर, रॉयल एनफील्ड ने ब्रांड के पहले एडीवी क्रॉसओवर स्क्रैम 411 का अनावरण किया। नया स्क्रैम 411 दिलचस्प, एक्सेसिबल एवं सक्षम स्ट्रीट स्क्रैंबलर है, जिसमें एडवेंचर मोटरसाईकल की शक्ति है। रॉयल एनफील्ड के प्रमाणित एलएस-410इंजन प्लेटफॉर्म एवं हैरिस परफॉर्मेंस चेसिस पर निर्मित, स्क्रैम 411 में शहरी सड़कों पर जोश के साथ चुस्ती का संगम रफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ देखने को मिलता है। राईडिंग ज्योमेट्री और इर्गोनोमिक्स में किए गए केंद्रित व उद्देश्यपूर्ण परिवर्तनों द्वारा यह इन-सिटी राईडिंग के लिए उत्तम तो है ही, बल्कि शहरी सीमा से बाहर अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण राईड भी प्रदान करती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top