महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक तरफ सरकार प्रयास कर रही है तो वहीं कुछ मंत्री ऐसे भी हैं जो बिना सोचे समझे कुछ भी बोल जाते हैं.राजस्थान, रेप के मामलों में देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है. यह काफी चिंताजनक है. लेकिन राजस्थान में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल को यह मजाक की बात लगती है. कम से कम उनके बयान से तो यही लगता है.शांति धारीवाल ने विधानसभा में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान वे राजस्थान में रेप के मामलों के आंकड़े बता रहे थे.मंत्री धारीवाल ने कहा था, 'रेप के मामले में हम नंबर एक पर हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है. अब इसका क्या करें.' धारीवाल की इस बात को सुनकर उनके आसपास बैठे मंत्री भी हंसने लगे थे.अब बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट्स उर्फी जावेद ने भी इस बयान पर निराशा जताई उर्फी जावेद ने शांति धारीवाल के बयान को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या हम कृपया करके हमारे लीडर्स को समझदारी से चुन सकते हैं! ये इंसान कितनी बकवास सोच वाला है.' उनके शेयर किए पोस्ट में सवाल उठाया गया है कि 'रेप में मामले में हम नंबर 1 है और इसपर हमें गर्व है?'
Live News
गुरुवार, मार्च 10, 2022
रेप पर मंत्री का घटिया बयान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें