बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ इलाके में एक लड़के ने गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, लेकिन यह कदम उसके लिए जानलेवा साबित हो गया. यह हैरान कर देने वाली खबर सामने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.पुलिस ने बताया कि बाढ़ स्थित अथमलगोला थाना इलाके के रूपस गांव में रहने वाला एक युवक बुधवार देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चल गया था. कमरे में जाने के बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मोबाइल से वीडियो कॉल किया. दोनों कुछ देर तक बातचीत करते रहे. उसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. लड़की गुस्से में थी तो बॉयफ्रेंड ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी, तो युवक ने वीडियो कॉल पर Live होकर फांसी लगाने की बात कही.
पुलिस के मुताबिक, युवक के हाथ से मोबाइल छूटने के बाद वह उसे लपककर पकड़ना चाह रहा था. लेकिन उसी दौरान पंखे से लटका उसके गले का फंदा खिंच गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में वीडियो कॉल पर बात कर रही लड़की ने पड़ोसी को फोन कर इसकी सूचना दी. उसके बाद पड़ोसियों ने उसके घर इस घटना की जानकारी दी. बाद में जब खिड़की से घरवालों ने युवक के कमरे में झांका तो पाया कि वह फंदे से लटका हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें