उत्तर प्रदेश का जनादेश आना शुरू हो गया. शुरुआती रुझान में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है..एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट पर एक लाख 2 हजार वोटों से जीते .
सीतापुर की 8 सीट में से 7 पर बीजेपी जीती.
1-सदर सीट राकेश राठौर गुरु बीजेपी जीती
2-मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव बीजेपी जीती
3-महोली शशांक त्रिवेदी बीजेपी जीती
4-सेउता ज्ञान तिवारी बीजेपी जीती
5-सिधौली मनीष रावत बीजेपी जीती
7-लहरपुर अनिल वर्मा सपा जीती
8-बिसवां निर्मल वर्मा बीजेपी जीती
हरदोई की आठों विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा
1. हरदोई सदर- भाजपा के नितिन अग्रवाल जीते
2. सवायजपुर -भाजपा के माधवेन्द्र सिंह जीते
3. शाहाबाद -भाजपा की रजनी तिवारी की जीती
4. बालामऊ-भाजपा के रामपाल वर्मा जीते
5. सण्डीला- भाजपा की अलका अर्कवंशी जीती
6. गोपामऊ -भाजपा के श्याम प्रकाश जीते
7. सांडी- भाजपा के प्रभाष कुमार जीते
8. मल्लावां बिलग्राम- भाजपा के आशीष सिंह जीते
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें