यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 18, 2022

बिहार यूपी के लोगों के खिलाफ विवादित बयान,युवती ने थाने की बैरक में सुसाइड कर लिया,एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के दो ठिकानों पर छापेमारी, यूक्रेन में चिंता की स्थिति,एल एल बी कोर्स के सत्र काफी विलंब से चल रहे,

 

1….बिहार यूपी के लोगों के खिलाफ विवादित बयान देकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बुरी तरह से घिर गए हैं। एक दिन पहले जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चन्नी के बयान के बहाने कांग्रेस को देश तोड़नेवाली पार्टी बताया था, जो देश के विभाजन की कोशिश में लगी है। वहीं अब चन्नी के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस आलाकमान की सोच पर सवाल उठा दिए हैं। दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने चन्नी के बयान को लेकर कहा कि पता नही वह किस प्रकार के आदमी हैं, जिन्हे कांग्रेस ने पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया है…

Ikatkc ds lh,e ds fookfnr c;ku ij uhrh’k us izfrfdz;k nh

 

 

2…पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बिहार -यूपी को लेकर दिए गए विवादित बयान को LJPR प्रमुख चिराग पासवान शर्मनाक और अशोभनीय बताया है।खगड़िया आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने पंजाब सीएम के बयान के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार की छवि और खराब हुई है।बिहारी दूसरे प्रदेश में अपमानित हो रहे हैं।इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं

Ikatkc lh,e ds c;ku ij fpjkx dk geyk

 

3…अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हुई एक युवती ने थाने की बैरक में सुसाइड कर लिया. खबर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर से सामने रही है. जहां उजियारपुर थाने की बैरक में एक युवती ने सुसाइड किया है. घटना के बारे में जो पहली जानकारी मिली है. उसके मुताबिक जिस लड़की ने सुसाइड किया. वह असम की रहने वाली थी. अपने प्रेमी के साथ वह घर से फरार हुई थी. प्रेमी राजस्थान का रहने वाला है. दोनों ट्रेन पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर प्रेमिका चलती ट्रेन से कूद गई प्रेमी भी चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गया. लोगों ने इन दोनों का इलाज कराया और उसके बाद स्थानीय थाने के हवाले कर दिया

leLrhiqj ds mft;kjiqj Fkkus ds cSjd esa izsfedk us vkRegR;k dh

 

4…बोधगया के अधिकांश बच्चे यूक्रेन के खारखिव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। जिसमें ज्यादातर बच्चे एक साल पहले बोधगया से यूक्रेन पढ़ाई के लिए गए हैं। राजापुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि हमारी बेटी स्वाति प्रिया बेटा शुभम कुमार फिलहाल यूक्रेन में ही है। मंगलवार की शाम में अंतिम बार बात हुई है। हालांकि बच्चों ने यह बताया है कि फिलहाल यहां स्थिति पूरी तरह सामान्य है। लेकिन परिवार में बच्चों को लेकर चिंता की स्थिति बनी हुई है। वहीं सोनू बिगहा निवासी रामस्वरूप यादव ने कहा कि मेरा बेटा आकाश कुमार भी खारखिव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। यूक्रेन रूस के बीच विवाद की स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं। अगर स्थिति ज्यादा तनावपूर्ण हुआ तो हम प्रयास करेंगे कि बेटे को घर बुला लें

;wdzsu esa jgus okys Hkkjrh; Nk= dk nnZ

 

5…पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय के एल एल बी कोर्स के सत्र काफी विलंब से चल रहे हैं। 2018-21 सत्र का केवल प्रथम खण्ड का परीक्षा हो पाया है नियमतः यह सत्र 2021 में पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन साल 2022 में भी केवल प्रथम खंड का परीक्षा होना विद्यार्थियों के भविष्य के साथ यह विश्वविद्यालय प्रशासन का खिलवाड़ है। यही हाल 2018 के आगे के सूत्रों का है। सत्र 2020-23 के विद्यार्थियों का अबतक रेजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाया है। जिसको ले कर छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक बहुत परेशान हैं। उन्हें आर्थिक और मानसिक दोनों परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई छात्र अवसाद के भी शिकार हो रहे हैं

ikVyhiq= fofo esa ,y,ych ds Nk= dk izn’kZUk

 

 

6..वैशाली जिले के महुआ का छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई में दाखिला लेकर यूक्रेन गया था उसके बाद अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया छात्र ने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार वालों से यूक्रेन में फंसे होने की बात बताई यूक्रेन के टीनोपील नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी पिछले 3 साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है शशि ने अपने माता पिता से कहा कि युद्ध में शिविर पर हमला नहीं होता है और दूसरे भारत सरकार पूर्ण रूप से वहां भारतीय लोग हो संपर्क में है स्थानीय भारतीय द्वारा एक पल भी भरवाया गया लेकिन उसे अभी तक वहां से सुरक्षित अपने देश नहीं भेजा गया इसके बाद उनके परिवार को भी अब अपने बच्चे शशि की चिंता सता रही 

oS’kkyh ds Nk= ;wdzsu esa Qalk]ifjtu us dgk&cPpksa dh fpark lrk jgh

 

7…भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ते हुए बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज एक और बड़ी कार्यवाही की है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के राजगीर स्थित आवास और देवघर स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी चल रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्यवाही की गई है एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह ने फिलहाल पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन राजगीर में तैनात है. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने केस दर्ज किया और आज एक साथ दोनों ठिकानों पर छापेमारी की गई है. शुरुआती जानकारी में उनके पास बड़ी संपत्ति होने की बात सामने आई है

bathfu;j ds nks fBdkuksa ij fuxjkuh us ekjk jsM

 


 

8…गया रेल सुरक्षा बल पोस्ट गया के उप निरीक्षक  विक्रम देव सिंह उपनिरीक्षक मोनिका सिंह के नेतृत्व में जीआरपी गया के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 पर गाड़ी संख्या 13010 डाउन ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से तीन महिला कछुआ तस्कर को 140 जिंदा कछुए के साथ गिरफ्तार किया गया

Xk;k esa rhu efgyk rLdj vjsLV

 

9…दानापुर मंडल के औंटा हाल्ट के पास नई रेल लाइन के निर्माण कार्य पर किसानों ने घोर आपत्ति जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और भूमि मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन शुरु कर दिया। हाथीदह, दरियापुर, औटा के किसानों ने निर्माण कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने और फसल क्षति करने का आरोप मढ़ हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि नई रेल लाइन बिछाने का कार्य कर रही एफकोंस कंपनी की दादागिरी से जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। आंदोलनकारी किसानों ने तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

nkukiqj esa Hkwfe eqvkotk dh ekax dks ysdj gaxkek gqvk

 

10…खबर मधेपुरा से रही है जहां JDU नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार 3 अपराधी शुक्रवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिए. इस गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगा. गुस्साए व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी गुस्साए लोग हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान हथीऔन्धा गांव निवासी 50 साल के प्रदीप कुमार साह के रूप में हुई है. जो JDU के पूर्व प्रदेश महासचिव (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) थे.

e/ksiqjk esa tn;w usrk dh xksyh ekjdj gR;k

 

11…बेतिया के सबसे बड़े अस्पताल GMCH में 24 घंटो से स्वास्थय सुविधाएं बाधित है। बता दें कि  गुरुवार को एमबीबीएस इंटर्न और जीएनएम स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुआ था।उसके बाद सभी नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए है और अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ की मांग है कि बीते दिन मारपीट हुई उसपर करवाई हो. जो आरोपी है उनपर पुलिस FIR दर्ज करे. बता दें बीते दिन बेतिया जिले का सबसे बड़े अस्पताल GMCH कई घंटों तक रणक्षेत्र बन गया था। यहां MBBS के इंटर्न छात्रों की गुंडई देखने को मिली थी

Cksfr;k ds vLirky esa LokLF; lqfo/kk ckf/kr

 

 

12..खेत में काम करने गए किसान को भालू ने नोच कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना रूपौ थाना क्षेत्र के अजय नगर की है। घायल किसान की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि आज सुबह-सुबह अपना खेत देखने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पहाड़ के समीप भालू ने उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह से नोच कर जख्मी कर दिया। चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण उसे मदद पहुंचाने के लिए पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से भालू को जंगल की ओर खदेड़ा। वहीं परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है

fdlku dks Hkkyw us uksap Mkyk

 

13…औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड के मकबुलपुर गांव निवासी सेना के जवान महेशचंद्र सिंह जम्मू के बारामुला में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हो गये। शुक्रवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव मकबुलपुर लाया गया। शव आते ही गांव का माहौल गमगीन हो उठा शहीद जवान का शव उनके पैतृक गांव हसपुरा थाना के मकबुलपुर गांव पहुंचते ही शहीद के पिता रामबरत सिंह दहाड़ मारकर रोने लगे। बता दे कि महेशचंद्र सिंह बीएसएफ की 161 बटालियन में तैनात थे।उनकी पोस्टिंग जम्मू के बारामुला बॉर्डर पर की थी। शहादत के बाद बारामुला में ही बीएसएफ के अधिकारियों ने शहीद को सलामी दी

vkSjaxkckn dk toku tEew esa ‘kghn





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top