यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जनवरी 28, 2022

छात्रों के समर्थन करते हुए राजद कार्यकर्ताओ ने nh30 मुख्य सड़क को जाम कर दिया

 


पटनासिटी के  नंदलाल छपडा के पास छात्रों के समर्थन करते हुए राजद कार्यकर्ताओ ने nh30 मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।पटना महानगर उपाध्यक्ष राजद के राम राज के नेतृत्व में सुबह से ही nh30 के मुख्य सड़क के दोनो लेन को पूरी तरह से बन्द कर दिया है जिसके बजह से अबागमन पूरी तरह से बन्द हो गया है।राजद कार्यकर्ताओ ने कहा कि रेलबे ने छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ किया है जो न्याय संगत नही है,जब तक उनकी मांगों को पूर्ण रूप जे पूर्ण नही किया जाता है तब तक ऐसे ही राजद छात्रों के साथ खड़ा रहेगी....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top