यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जनवरी 11, 2022

CM नीतीश कुमार के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर पटनासिटी मे JDU नेता ने हवन व पूजन किए

जनता दल यूनाइटेड पटना साहिब विधानसभा द्वारा जदयू नेता कन्हाई पटेल के अध्यक्षता में वरिष्ठ जदयू नेता राजमणि पण्डित जी के नेतृत्व में गुलजरबाग पटना सिटी स्थित मां काली मन्दिर परिसर में पूजा पाठ और हवन यज्ञ कर सुशासन बाबू विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोरोना बीमारी से छुटकारा के लिए हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस हवन यज्ञ कार्यक्रम में मुख्य यजमान कन्हाई पटेल एवम् मुख्य पुरोहित पियूष पाण्डेय जी ने पूजा पाठ सम्पन्न कराया । इस कार्यकर्म का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जदयू नेता कन्हाई पटेल ने कहा कि  माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने की खबर सुन कार्यक्रतागण उदास और विचलित हो गए थे । उनके स्वास्थ्य लाभ , लम्बी आयु और विकसित बिहार के सपने को साकार करने के लिए पूजा पाठ पवित्र स्थल मां काली मन्दिर में किया गया



। जगतजननी मा काली नीतीश कुमार जी को जल्द स्वस्थ्य दीर्घायु करेंगे । और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जल्द स्वस्थ्य होकर पहले कि तरह बिहार , बिहार की जनता और बिहारियत की सेवा करेंगे । इस अवसर पर कन्हाई पटेल , राजमणि पण्डित , अधिवक्ता रवि गुप्ता , राजकुमार चौधरी ,पियूष पाण्डेय , राजवंती देवी , पप्पू मेहता , चक्रवर्ती राजा बाली , कृष्णा पटेल , ऋषिराज मिश्रा , सन्नी यादव , शम्भू सैगल एवम् श्याम पाठक ईत्यादि दर्जनों जदयू कार्यकर्यगण शामिल हुए ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top