बिहार में आज कोरोना के 2379 मरीज मिले*। पटना में सबसे ज्यादा 1407 मरीज मिले। गया में 177 और मुजफ्फरपुर में 137 कोरोना पॉजिटिव। सारण में 52, वैशाली में 35, बेगूसराय में 71, मधुबनी में 36, मुंगेर में 20, दरभंगा में 24, भागलपुर में 27, समस्तीपुर में 31 कोरोना पॉजिटिव मिले ।
पटना में आज PMCH के 12 डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव। बिहार में अब तक 550 से ज्यादा डॉक्टरों को कोरोना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें