यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, दिसंबर 23, 2021

जेल आईजी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया, सिमरी बख्तियारपुर में अनुमंडल स्तर का न्यायालय भी बनना है और कारा भी बनना है

 


बुधवार की देर शाम सहरसा पहुंचे जेल आईजी मिथलेश मिश्र ने मंडल कारा का निरीक्षण किया. इससे पहले वे सिमरी बख्तियारपुर में बनने वाले जेल के लिए जमीन को चिन्हित करने पहुंचे थे. जिसके बाद वे देर शाम स्थानीय मंडल कारा निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने जेल परिसर के अंदर बने तालाब, पार्क और जेल परिसर में ही बनाए गए गौतम बुद्ध एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अशोक स्तंभ का भी अनावरण किया. जेल आईजी ने बताया कि जेलों का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाता है.. 


मुख्य रूप से सिमरी बख्तियारपुर में बनने वाले उपकारा के निर्माण हेतु जमीन के विकल्प का चयन करने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार के साथ पहुंचे थे. उनके साथ कई विभाग के पदाधिकारी भी थे. जिनके साथ तीन जमीन को गंभीरता पूर्वक देखा गया है. चूंकि सिमरी बख्तियारपुर में अनुमंडल स्तर का न्यायालय भी बनना है और कारा भी बनना है. कोशिश है एक साथ दोनों को बनाने का प्रयास किया जा रहा है.... 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top