Rakhi Sawant एक लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. पूरा देश राखी के इस सीक्रेटिव हज्बैंड को जानना चाहता था. आखिरकार बिग बॉस में राखी ने रितेश के संग एंट्री की थी, जहां इस कपल के इक्वेशन पर कई तरह से सवाल भी उठे. दरअसल रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं रितेश ने यह भी खुलासा किया कि राखी के मांग में सिंदूर भरने के बाद तक उन्होंने अपनी शादी की बात राखी से छुपा रखी थी .और इस बात के लिए रितेश खुद को दोषी भी मानते हैं. अपनी शादी, राखी, पहली पत्नी सभी से जुड़े सवालों पर रितेश ने खुलकर बात की है. मैं बिहार का रहना वाला हूं. मैं बेल्जियम में रहता हूं, मेरी खुद की कंपनी है. मैं सॉफ्टवेयर प्रफेशन में हूं,
Live News
मंगलवार, दिसंबर 21, 2021
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें