बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर देखने को मिली है. मुजफ्फरपुर के जूरन छपरा स्थित आई-हॉस्पिटल में 22 नवंबर को विशेष मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप लगाया गया था. इसमें करीब 60 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था. लेकिन, महज एक सप्ताह के अंदर ही सभी के आंखों में इंफेक्शन हो गया.हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए कि 24 लोगों के आंखों की रोशनी छीन ली. अब 10 से ज्यादा मरीजों की हालत इनती गंभीर हो चुकी है कि उनकी आंखें बाहर निकालने की नौबत आ चुकी है. ऐसे में बुधवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में मरीज आंखें निकलवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं. इस दर्दनाक तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें