यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अक्तूबर 21, 2021

अवसर ट्रस्ट ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता दिलायी,सभी छात्र पूर्व सांसद आरके सिन्हा से आशीर्वाद लेने पहुंचे

गरीब एवं मेधावी छात्रों को मंच देकर अवसर ट्रस्ट ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता दिलायी है। सफलता मिलने के बाद सभी छात्र पूर्व सांसद आरके सिन्हा से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान छात्रों को पूरी मदद का भरोसा उन्होंने दिया। गौरतलब है कि हाल ही में जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट निकला है। जिसमें गरीब और मेधावी छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस सफलता से मेधावी छात्रों के बीच उम्मीद की किरण जगी है। अभाव के बीच रह रही एक मजदूर की बेटी दिव्या ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सफलता हासिल कर उन सैकड़ों हजारों गरीब,असहाय एवं मजदूर की बेटियों के बीच यह उम्मीद जगाने की कोशिश की है कि यदि उन्हें कहीं से आगे बढ़ने में सहयोग मिले तो वो भी किसी भी क्षेत्र में सफलता का झंडा बुलंद करने में सक्षम हो सकती हैं.. ट्रस्ट ने गरीब एवं मेधावी छात्रों को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने का मंच दिया तो देखते ही देखते आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया है....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top