यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, सितंबर 14, 2021

सुहागरात में दूध के साथ कॉकरोच भी पी गया दूल्हा

 भारतीय टीवी सीरियल ड्रामा से भरपूर होते हैं और इनका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना होता है। अक्सर इन सीरियल में लॉजिक ढूढ़ना पत्थर में अपना सिर मारने के समान है। जरूरत से ज्यादा ड्रामा और मिर्च मसाला के लिए सालों से इन टीवी शो की आलोचना होती रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं बदला है। ऐसे ही एक टीवी सीरियल का विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा अपनी सुहागरात में दूध के साथ एक कॉकरोच भी पी जाता है। सोशल मीडिया पर टीवी सीरियल के इस दृश्य का खूब मजाक बन रहा है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब टीवी सीरियल बेतुकी बातों के लिए मजाक का पात्र बने हों। इससे पहले गोपी बहू का लैपटॉप धोना और समिन का मक्खी में बदल जाना भी दर्शकों के गले के नीचे नहीं उतरा था। सौभाग्यवती भव?' नाम के धारावाहिक का है। इसमें अभिनेता करणवीर बोहरा दूल्हे के किरदार में हैं और श्रीति झा दुल्हन के किरदार में हैं। सुहागरात के दिन दोनों के कुछ इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं। इसी बीच एक कॉकरोच दुल्हन के कंधे पर रेंगता हुआ दिखाई देता है, जिससे वह डर जाती है। पति कॉकरोच को देखता है और उसे उठाकर कुचलने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन उसे रोक देती है। इसके बाद पति को बदला लेने की सूझती है और वह दूध के गिलास में कॉकरोच डालकर पी जाता है। दूध पीने के बाद, पति संतुष्टि के साथ एक छोटी सी डकार छोड़ता है, यह देखकर दुल्हन स्तब्ध रह जाती है और बाद में बेहोश हो जाती है..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top