यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, सितंबर 05, 2021

शिक दिवस के अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल के अध्यक्षता में शिक्षा सम्मान समारोह सह पौधारोपण कार्यकर्म का आयोजन किया गया


जनता दल यूनाइटेड द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत शिक्षा दिवस के शुभ अवसर पर जदयू नेता कन्हाई पटेल के अध्यक्षता में शिक्षा सम्मान समारोह सह पौधारोपण कार्यक्रम गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल स्थित पानी टंकी परिसर में किया गया । इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 शिक्षकों को जदयू कार्यकर्ता द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटन कर्ता कॉमर्स कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर हेना हसन ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की

। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक स्मार्ट क्लासेज राजीव वर्मा जी ने शिक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहतरीन ढंग से चर्चा की और राज्य सरकार के कार्यो को विस्तार पूर्वक रखा । सर्वप्रथम जदयू कार्यकर्ता , अतिथिगण और समस्त शिक्षकगण महान शिक्षाविद , भारतरत्न विभूषित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर , दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और महान आत्मा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी अमर रहे का नारा बुलन्द करते हुए उनके महान जीवनी पर प्रकाश डाला । ततपश्चात जदयू कार्यकर्ता ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 सरकारी और गैरसरकारी शिक्षकों को फूलों की माला और अंगवस्त्र पहनाकर ,पुष्पगुच्छ और गमला सहित गुलमेहन्दी का पौधा भेंट स्वरूप भेंट किए ।

सम्मानित होने वाले 15 शिक्षकगण हेना हसन , राजीव वर्मा , कनक लता सिन्हा , अभिषेक पैट्रिक ,पूजा एन शर्मा , पंकज किशोर सिंह , श्रीमती रानी सिंघ ,सना परवेज ,जुलाखा हसमत ,सरिता पटेल , अशोक कुमार सिन्हा ,सूर्यकान्त सर ,कैशर इमाम ,अल्बर्ट अल्फोंस एवं सब्बा सिद्क्की  इत्यादी शामिल हुए । इस अवसर पर कई समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी अन्नू कसेरा ,भूषण माली , कुन्दन माली एवम विपीन कुमार भी शामिल हुए । इस अवसर को यादगार बनाते हुए सबने मिलकर पंचवटी के 30 पौधे बरगद , पीपल , अशोक , बेल और आँवला के पौधे का पौधरोपण किए । इसमें जदयू कार्यकर्ता कन्हाई पटेल , अधिवक्ता रवि गुप्ता , राजकुमार चौधरी , जैवन्ति देवी , ऋषिराज मिश्र ,कृष्णा पटेल , पप्पू मेहता , नीरज कुमार , संजय पटेल , पंकज कुमार , हैप्पी पटेल एवम श्याम पाठक इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top