यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, अगस्त 23, 2021

रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर jDU नेता कन्हाई पटेल के नेतृत्व मे वृक्षारोपण किया गया


भाई बहनो का पवित्र महापर्व रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर कन्हाई पटेल जदयू नेता पटना साहिब विधानसभा के नेतृत्व में  जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता गाँधी सरोवर मंगल तालाब पटना सिटी परिसर में पर्यावरण रक्षाबंधन उत्सव पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम जल जीवन हरियाली योजना के तहत 50 से भी ज्यादा पंचवटी पेड़ का हिस्सा आँवला के पौधा लगाए और वृक्षो को रक्षासूत्र से बांधकर पेड़ो की अवैध कटाई रोकने का संकल्प लिए । इस कार्यक्रम में सबसे पहले जदयू कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि महापौर पटना नगर निगम सीता साहू जी को और वरिष्ठ जदयू नेता रंजीत प्रभाकर यादव जी को फूलो की माला पहनाकर सम्मानित किए । फिर सबने बारी बारी पौधारोपण किए । ततपश्चात पेड़ो को रक्षाबंधन से बांधकर पेड़ो की अवैध कटाई को रोकने का संकल्प लिए । इस अवसर पर माननीय महापौर सीता साहू जी ने देशवासियों बिहावसियो को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है । इस प्रकार का कार्यक्रम पर्यावरण से सीधे लोगों को जोड़ता है । पर्यावरण के क्षेत्र में यह प्रयास अनूठा है , और इसके आयोजकों को मैं शुभकामनाएं देती हूं । इसमें मुख्य रूप से कन्हाई पटेल , रंजीत प्रभाकर यादव , पर्यावरण प्रेमी अन्नू कसेरा , रोटेरियन जगन्नाथ कुमार , राजमणी पण्डित , अधिवक्ता रवि गुप्ता ,शम्भू सैगल , राजकुमार नोनिया , श्याम पाठक ,प्रियंका पटेल , खुशी कुमारी , दीप राज आर्या , उत्तम कुमार ,कुशाग्र पटेल एवम कृष्णा पटेल इत्यादि दर्जनों जदयू के समर्पित कार्यकर्ता शामिल हुए ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top