बिहार के समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र में गुंडों ने एक निजी कोंचिंग सेंटर में घुसकर छात्राओं के साथ सरेआम छेड़खानी की. और जब इसका विरोध किया गया तो गुंडे कोचिंग के छात्रों के साथ मारपीट और फायरिंग करने लगे. मामला खानपुर के चकवाखर डेकारी चौक का है जहां पहले तो असमाजिक तत्वों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की संस्था के दूसरे छात्रों ने गुंडों का विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की.इस हमले के दौरान कोचिंग के कई छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हमले के विरोध में कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने समस्तीपुर-खानपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ग्रामीणों का कहना है कि जिन हमलावरों ने संस्थान में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की और तोड़फोड़ की उन्हें फ़ौरन गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें