बाढ़ से चौड़ा पंचायत बुरी तरह प्रभावित---नदियों में अचानक आयी उफान के कारण, खुसरूपुर प्रखण्ड,( पटना)केचौड़ा पंचायत के8गाँव बुरी तरह से जलमग्न हो गया है, लगभग22सौ बीघा खेती योग्य भूमि जलमग्न हो गया और धान की लगी फसल बुरी तरह से बर्बाद हो गई ….प्रदेश महासचिव राजद बिहार ने सरकार से माँग किया है कि अविलम्ब किसानों को राहत सामग्री के साथ साथ पशुओं के लिए चारा का प्रबंध करे और प्रत्येक पीड़ित किसानों को50-50हजार रुपये का मुआबजा दिया जाय और सभी तरह के किसानों का ऋण माफ किया जाय...फतुहा प्रखंड के मसाडी पंचायत में बाढ़ से लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है जिससे कि ग्रामीण लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है जिसको लेकर पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन तथा फतुहा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्षेत्र में आए बाढ़ का जायजा लिया है उन्होंने बताया कि धोबा,कररुआ,महतमाईन, भूतही नदियां उफान पर हैं लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है....
Live News
मंगलवार, अगस्त 03, 2021
बाढ़ से चौड़ा पंचायत बुरी तरह प्रभावित
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें