सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सड़क निर्माण में अनियमितता एवं ठिकेदारों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण एवं विकास में ठेकेदारों की मनमानी गुणवत्ता हीन हुए काम अक्सर देखने को मिल रही है। इसी क्रम में मोतिहारी जिले के शिकारगंज- पताही मुख्य सड़क के मरम्मत व कालीकरण कार्य में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो ठेकेदार कुणाल, सहयोगी पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी राजकुमार सिंह एवं उसके मुंशी सहित कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आए। साथ ही वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए ग्रामीणों ने कार्य में बरती जा रही गड़बड़ी को जब बताया तो बड़कागांव निवासी राजकुमार सिंह ने कुछ दबंगों के साथ रोके गए कार्य को जबरन शुरू कराते हुए स्थानीय विधायक एवं जिले के सभी पत्रकारों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए इंजिनियर को भी पाकेट में रखने की बात कहते हुए अपनी दबंगई दिखा डाली...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें