छपरा के त्रैया के मंझोपुर पुल से एक वाहन नहर में गिर गया. इस हादसे में (छपरा सड़क दुर्घटना) मशरेक निवासी डॉ. सीताराम पांडेय पुत्र विवेक कुमार पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई. चालक सहित उसकी पत्नी और दो बच्चों को भी चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि विवेक पांडे कोलकाता में एक दवा कंपनी चलाते थे और घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ।
मशरेक थाना क्षेत्र के बाजार में रहने वाले डॉ. सीताराम पांडे का सबसे छोटा बेटा कलकत्ता से घर आने के लिए कार से उतरा. इसी दौरान थरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नहर के पास पुल की रेलिंग से गिर गया. एक कार दुर्घटना में विवेक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, दो लड़के और चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विवेक कुमार पांडे पुत्र डॉक्टर सीताराम पांडेय के रूप में हुई है। उनकी कलकत्ता में धनवंतरी मेडिसिन की एक कंपनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें