विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे पटना जिला का
सबसे चर्चित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अथमलगोला प्रखंड के रामनगर दियारा और करारी
कछार पंचायत का हाल बेहाल है। बख्तियारपुर से मोकामा को जोड़ने वाली nh31 पर जगह-जगह गंगा का पानी बह रहा है। अथमलगोला प्रखंड के सबनीमा के पास पानी का दबाव nh31 पर सबसे अधिक देखा जा रहा है। लगभग 10000 की आबादी वाला रामनगर
दियारा पंचायत पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। जहां सिर्फ जान जोखिम में डालकर ग्रामीण
हीं पहुंच रहे हैं। वहां पहुंच पाना अथमलगोला प्रशासन के बूते की बात नहीं है। यही
वजह है कि यहां चलाई जा रही बाढ़ राहत शिविर मजाक बनकर रह गया है। विस्थापितों की
माने, तो नेता-मंत्री या प्रशासन द्वारा उन्हें कोई
सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें