यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अगस्त 18, 2021

बिहार के 16 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित,मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हवाई सर्वेक्षण के जरिए हालात पर नजर रख रहे

 


बिहार के 16 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हवाई सर्वेक्षण के जरिए हालात पर नजर रख रहे हैं. साथ ही बाढ़ राहत शिविरों में भ्रमण कर वहां मिल रही सुविधाओं का भी निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम नीतीश ने मंगलवार को भागलपुर, खगड़िया और बेगूसराय का दौरा किया था. बुधवार को सीएम नीतीश पूर्णिया और कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके का एरियल सर्वे करने के साथ ही राहत कार्य का निरीक्षण भी करेंगे. इस बीच सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 16 जिलों के 32.29 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि भी हुई है. इन मृतकों को भी अनुग्रह सहायता अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे. हर जगह बाढ़ का पानी लगातार घटना शुरू हो गया है. अगर इसी तरह जलस्तर कम होता रहा, तो एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाने की उम्मीद हैं..



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top