यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जुलाई 14, 2021

भामाशाह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ विनय बिहारी भैया का भव्य स्वागत किया गया

 पटना- कैम्प कार्यालय में भाजपा नेता सह महाराणा प्रताप भामाशाह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ विनय बिहारी भैया का दिल्ली से पटना लौटने पर भव्य स्वागत, अंग वस्त्र, मुकूट एवं पुष्प फुल देकर की गयी........

ज्ञात है कि लाक डाउन में महाराणा प्रताप भामाशाह सेना एवं फैडस आफ बिहारी भैया अपने संस्था के साथियों के साथ निरंतर १०० दिनो तक बिहार जीरादेई पटना यूं पी लखनऊ कानपुर गाजियाबाद दिल्ली तक जरूरतमंदों जनता एवं विशेष रूप से कोरोनावायरस परिवारों की सेवा अपित का सौभाग्य प्राप्त हुआ आक्सीजन सेलेन्डर अक्सौ मीटर, नयोलाईजर एवं मां रसोई भोजन पाली सेवा प्रदान का सेवा प्रदान करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ बिहार के साथ यु० पी० गाजियाबाद दिल्ली अन्य शहरों में निरन्तर जनहित में सेवा जारी रही। गाजियाबाद में बिहार दरभंगा जिले के रहने वाले अपंग हिमांशु मिश्रा को भगिना के रूप में गोद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिस वैसहारा के पिता कि मृत्यु पश्चात् बिजली साट होने से जीवन बचाने के लिए दिल्ली सफरजगज अस्पताल में इलाज के दौरान एक हाथ काटनी पड़ी, वैसहारा मां अनिता मिश्रा बड़े कष्ट में शिल्लत की जिंदगी काट रहीं हैं। ज्ञात है कि डॉ बिहारी मैया २ रंजन परिजनों को गुप्त दान सेवा प्रदान करते आ रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top