यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, जुलाई 19, 2021

शराब की पार्टी करते हुए 6 मुखिया

 

सासाराम के दरिगाव में शराब की पार्टी करते हुए 6 मुखिया, एक पैक्स सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि दरिगाह थाना क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन के बगल में एक निजी मकान में 6 मुखिया, 1 पैक्स अध्यक्ष सहित 24 लोग शराब पार्टी में मौजूद थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी की तो 18 लोग शराब के नशे में पाए गए. इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी मिल रहे इस तरह के मामले हैरान करने वाले हैं


.
पुलिस की इस कार्रवाई में 6 मुखिया में दरिगाव पंचायत के मुखिया राजू पासवान, चेनारी के हाटा पंचायत के मुखिया पारस पासवान, आलमपुर पंचायत के मुखिया विजय पासवान, विश्रामपुर के धर्मेंद्र सिंह, खुर्नू पंचायत के मुन्ना सिंह तथा चेनारी के मुखिया राजवंश सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही सदोखर के पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह भी नशे में पाए गए. एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top