यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जुलाई 09, 2021

पटना मेयर को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित,46 कॉर्टून षराब बरामद,मोबाइल एप से मिली ट्रेनिंग,बाढ़ का कहर,पार्सल ब्लास्ट मामले में पेषी हुई,आर्मी जवान की पिटाई,

 दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती पर 5 जुलाई को हाजीपुर से शुरू हुई चिराग पासवान की आशीर्वाद यात्रा समस्तीपुर से आगे बढ़ते हुए बेगूसराय पहुंची. यहां LJP कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान चिराग पासवान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्‍होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसरशाही पूरी तरह बनी हुई है. यहां तक कि अब सत्ता पक्ष में बैठे लोग भी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान चिराग ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आगामी कुछ महीनों के भीतर ही जेडीयू में बड़ी टूट होगी और प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे.....



मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार में जदयू में उठापटक शुरू हो गई है। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव पार्टी के मुख्य प्रवक्ता को लेकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह को पद से हटा दिया है और उनकी जगह पूर्व मंत्री व एमएलसी नीरज कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अरविंद निषाद को भी फिर से प्रवक्ता बनाया गया है।  बताया जा रहा है कि संजय सिंह को मुख्य प्रवक्ता के पद के हटान के कई कारण सामने आ रहे हैं....


बड़ी उम्मीदों के साथ बिहार में बीते 3 जून को राज्य सरकार ने टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की थीए ताकि सभी लोगों को उनके घर पर ही कोरोना का टीका लगायी जा सके। लेकिन बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था यहां भी सामने आ गई। टीका एक्सप्रेस सिर्फ नाम तक ही सीमित रह गई। कार्यक्रम के शुरू होने के बाद से यह कभी गति नहीं पकड़ सकी। जिन उम्मीदों के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया गयाए वह पूरी तरह से टूट चुकी है। पिछले 35 दिन में पटना में टीका एक्सप्रेस से सिर्फ 6459 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकी है। जबकि इस दौरान 2ण्80 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो जाना था३ण्बीते माह तीन जून को स्वास्थ्य मंत्री ने एक साथ प्रदेश के सभी जिलों के लिए 121 टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। हर दिन टीका एक्सप्रेस को 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया थाए लेकिन इस कोशिश में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल साबित हो गया है



टीकाकरण में अग्रणी रहने पर महापौर सीता साहू को गुरूवार को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना को हराने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में अजीमाबाद स्थित वार्ड संख्या 58 सबसे आगे रहा है। यहां निवास करने के वाले अधिकांशतर लोगों ने टीकाकरण करवा लिया है। वार्ड संख्या 58 ने वैक्सिनेशन के ज्यादातर आकड़ों को पार कर लिया है। जिसमें जनप्रतिनिधीए पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका अग्रणी रही है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा महापौरए पूर्व कार्यपालक पदाधिकारीए सिटी मैनेजर सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया



जिले के खुशरूपुर थाना के निमतल इलाका निवासी आर्मी जवान सुबोध कुमार की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो के कारण पूरे इलाके में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गयी हैं।मिली खबर के अनुसार लद्दाख में पोस्टेड आर्मी जवान सुबोध कुमार कुछ ही दिन पहले अपने घर छुट्टी में आया हुआ था। छह जुलाई को जब अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था उसी वक्त खुशरूपुर थाने के एएसआइ सिविल ड्रेस में वहां ताक झांक कर रहे थे। सुबोध ने जब इसका उद्देश्य जानने की कोशिश की तो दोनों तरफ से वाद विवाद हो गया और पुलिस कर्मियों ने जवान की पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने आर्मी जवान को पिटाई करते हुए थाने लेकर आयी और उसे शराब पीने तथा पुलिस से बदसलूकी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया



दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में तीन आरोपियों की आज एनआईए कोर्ट में पेशी होगी। इमरानए नासिर और कफील की पेशी होगी। गुरुवार को तीनों को दिल्ली से पटना लाया गया था। आज इमरानए नासिर और कफील की रिमांड की अवधि खत्म हो गयी है। वही चौथे आरोपी सलीम की तबीयत खराब होने के बाद उससे पूछताछ नहीं हो सकी है३फिलहाल सलीम पटना के बेऊर जेल में बंद है। आरोपी सलीम को एनआईए रिमांड पर ले सकती है। इमरानए नासिर और कफील को 9 जुलाई तक कोर्ट ने छप्। को रिमांड पर दिया था। जिसकी अवधी आज ख़त्म हो रही है। आज सभी की फिर से एनआईए कोर्ट में पेशी होगी



 --मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के बसैट पंचायत में बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया की लोग दाने दाने को मोहताज हैं ।। घर से लेकर मंदिर सब पूरी तरह जलमग्न हैं । आधा आधा घर डूमा परा हैं ।। लोग बताते है। जल निकाशी की समुचित व्यवस्था नही होने पर ऐसी हालत हैं । प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नही मिलने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश हैं। सोनई गाँव के समीप से कोशी नहर का तटबंध टूट जाने से आसपास के गांव में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है।वहीं सेमहली व सोनई गांव के किसानों को भारी नुकसान हुआ है।



--बाढ़र- बेलछी प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 40 आंगनबाड़ी सेविकाओं को ई गवर्नेंस सर्विस के तहत मोबाइल के माध्यम से पोषण ट्रैकर एप की ट्रेनिंग दी गई और पोषण ट्रैकर एप के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को नया सर्वे करनाएअपने क्षेत्र की समस्त जानकारी जुटाकर भरना और रजिस्टर करना सिखाया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर के टस्म् पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बेलछी में 40 आंगनवाड़ी सेविकाओं के मोबाइल पर पोषण ट्रैकर ऐप डाउनलोड करवाकर उस पर प्रशिक्षण दिया गया।


----उत्पाद विभाग की टीम जिले मे लगातार शराब और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर तत्पर नजर आ रही हैं और टीम को सफलता भी प्राप्त हो रही हैण् इसी कड़ी में मुज़फ़्फ़रपुर उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि जिले के कुढनी थाना क्षेत्र में कुछ लोग विदेशी शराब की अवैध मंगवाया हैए सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर उक्त स्थल पर एसआई रविशंकर कुमारए एसआई भोलेशंकरए एसआई बमबम और सशस्त्र बल को छापेमारी के लिये भेजा टीम ने उक्त स्थल पर जाकर छापेमारी की जहां से लगभग 46 कार्टून विदेशी शराब बरामद कियाए साथ ही टीम ने दो कारोबारियों को भी धर दबोचा है







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top