पूर्व जदयू विधायक मंजीत सिंह की घर
वापसी होगी. वे आज पटना जदयू
कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में जदयू में दोबारा शामिल होंगे. पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां वे दोबारा जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बता दें कि मंजीत सिंह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व
विधायक हैं. वे दो बार जदयू
से विधायक रहे हैं,
ले किन बीते विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के कोटे में चली गई. इसलिए यहां से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया. जिसके बाद मंजीत ने जदयू छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि उनकी हार हो गई थी, लेकिन
उन्होंने 40 हजार वोट
लाकर भाजपा का खेल बिगाड़ दिया था और मिथिलेश तिवारी भी जीत नहीं पाए…..
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में दावेदारी की लड़ाई जारी है तो दूसरी ओर चिराग पासवान
आशीर्वाद यात्रा के जरिये जन समर्थन जुटाने की मुहिम में लगे हुे हैं. बीते 5 जुलाई को दिवंगत पिता राम विलास पासवान
की जयंती पर हाजीपुर से शुरू हुई उनकी यह यात्रा समस्तीपुर और बेगूसराय होते हुे
खगड़िया पहुंच गई. जब वे यहां के शहरबन्नी गांव पहुंचे. यहां उनकी बड़ी
मां (स्वर्गीय राम
विलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी रहती हैं) से मिलने पहुंचे. चिराग पासवान बड़ी मां को देखकर भावुक हो गए और उनसे लिपटकर
रोने लगे. चिराग ने अपनी बड़ी मां से अपने चाचा की शिकायत करते हुए भावुकता से कहा- मां चाचा ने
मेरा साथ गलत किया है. मां ने भी सांत्वना देते हुए चिराग का हाथ थामते हुए कहा- बेटा सब ठीक हो जाएगा. बता दें कि हाल में ही मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद
चिराग पासवान को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने पर भी राजकुमारी देवी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को चिराग
पासवान को मंत्रिमंडल में जगह देनी चाहिए थी. प्रधाानमंत्री
पर उन्होंने काफी भरोसा है. चिराग ने हमेशा पीएम मोदी के कार्यों की प्रशंसा की है.
धर्मातरण के मुद्दे पर हो रही सियासत
के बीच बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने चौंकाने वाला बयान
दिया है. उन्होंने न सिर्फ खुद को हिन्दू राजपूत बताया, बल्कि यह भी कहा कि धर्म परिवर्तन स्वेच्छा
से अगर कोई करता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं. उन्होंने कहा
है कि उनके पूर्वज हिंदू राजपूत थे. उन्होंने इस्लाम
धर्म कबूल कर लिया था. आज भी उनके पूर्वज के कई राजपूत वंशज हैं. उनसे पारिवारिक रिश्ता भी है. जमा खान ने ये बातें धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आने
के बाद और यूपी में हो रही कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही. बोले, धर्म
परिवर्तन स्वेच्छा से ही कराया जा सकता है, जबरन कोई नहीं करा सकता है
केंद्र में
मिली नई जिम्मेदारी संभालने के बाद मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार पटना पहुंचे। इस
दौरान उन्होंने कहा कि लोग काम करनेवाली सरकार खोजते हैं और मैं यह यह कह सकता हूं
कि केंद्र के साथ बिहार में भी काम करनेवाली सरकार है। गिरिराज सिंह की इन बातों
में कहीं न कहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार में हो रही राजनीति को कम करने की
कोशिश की गई है। इस दौरान उन्होंने कहा हाईकोर्ट के एक देश एक कानून लागू करने की
बात पर कहा सरकार अपना काम करेगी
बिहार में बाढ़ का कहर गहराता जा रहा
है. मुजफ़्फ़रपुर के मीनापुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का
पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है. बाढ़ के कारण मुजफ्फरपुर-शिवहर स्टेट हाईवे पर बसों का आवागमन ठप हो गया है. क्योंकि मीनापुर के मिल्की गांव में स्टेट हाईवे पर बने
डायवर्सन पर 4
फीट पानी है. सड़कों पर बाढ़
का पानी आने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. दो जिलों को
जोड़ने वाला यह वैकल्पिक मार्ग है, लेकिन
बाढ़ की वजह से इस रास्ते से होकर छोटी गाड़ियो ंके लिए गुजरना भी मुश्किल है. इधर, मीनापुर प्रखंड के सभी 35 पंचायतों में बूढ़ी गंडक नदी का पानी
घरों तक में घुस गया है. इसके कारण बारा
भारती गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गया है.
बड़ी खबर रोहतास जिला के काराकाट से है।
जहां जमीन के पुरानी रंजिश में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में
हत्यारे भाई की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घटना काराकाट थाना क्षेत्र के
नात बिगहा की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि राज किशोर तिवारी तथा लालबाबू
तिवारी दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों के बीच वर्षों से जमीन के लिए झगड़ा चल
रहा है। इसी विवाद में आज लालबाबू तिवारी के पुत्र मनोज तिवारी ने अपने चाचा राज
किशोर तिवारी के पुत्र धर्मेंद्र तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है
कि हत्या कर भागने के क्रम में संदिग्ध स्थिति में मनोज तिवारी की भी मौत हो गई।
लोगों का कहना है कि इस परिवार के पास ढोढनडिह तथा नाथ बिगहा में कुल ढाई सौ बीघा
जमीन है। इसी के बंटवारे तथा खेती को लेकर हमेशा विवाद रहता है
रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के भदुकी गांव में लगभग आजादी के 74 साल बीत जाने के बावजूद भी इन ग्रामीणों को पक्की सड़क से वंचित रखा गया ग्रामीणों का कहना है की भदुकी गांव से लगभग 2 किलोमीटर कच्ची सड़क है जोकि भदुकी स्कूल से भदुकी पुल तक है जहां खास करके बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अगर यहां के लोग बीमार से ग्रसित हो जाते हैं तो उन्हें अस्पताल तक ले जाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है
ABVP पटना साहिब इकाई के द्वारा
ABVP के 73वे स्थापना दिवस के अवसर पर आज सिटी चौक
पर झंडातोलण किया गया इस मौके पर शुरू हुए मिशन अरोग्य
संजीवनी अभियान के अंतर्गत कंगन घाट पर वृक्ष रोपण किया गया..और लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया
गया ।जिसमें छात्र - छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक
किया गया और ABVP के कार्य के बारे में जानकारी दी गई..
चोर चोरी करने
के लिए अब ट्रक का इंतेमाल करने लगे है, दरअसल ये हम नही कह रहे बल्कि CCTV में कैद हुए चोरो की वारदात बता रही है. हालांकि चोर अपने मनसूबे में कामयाब
नही हो सका लेकिन जब स्थानीय दुकानदारों को ये पता चला कि चोर टायर की दुकान में
ट्रक से चोरी करने पहुँचा था तो लोग घबराए हुए थे. क्योंकि उक्त चौक पर पहले भी कई
बार चोरी की घटना हो चुकी है. दरअसल मामला बेनीबाद ओपी क्षेत्र के NH57 स्थित केवटसा चौक की है, जंहा समीप देर रात अज्ञात चोरों ने एक टायर शॉप को निशाना बनाया, लेकिन चोर अपने मनसूबे में कामयाब नही हो
सका. चोरो ने ताला तोरा और शटर भी काटा लेकिन चोरी नही कर सका. सबसे बड़ी बात ये है
कि टायर की दुकान में ट्रक से चोरी करने पहुँचा था चोर, घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है.
वंही सूचना के बाद पहुँची बेनीबाद ओपी पुलिस, मामले की छानबीन में जुटी है
बाढ़ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय
विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर भव्य राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर ए डी जे-1 राजकुमार राजपूत
द्वारा किया गया। मौके पर तालुका सचिव मिथिलेश कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारी
मौजूद रहे। मेगा लोक अदालत में अपनी-अपनी समस्याओं से निजात पाने
के लिए काफी संख्या में लोग कतार बद्ध तरीके से अपनी बारी का इंतजार करते रहे! इस आयोजन के जरिए
सुलहनीय,शमनीय एवं समझौता
योग्य फौजदारी तथा दीवानी कई मुकदमों का संतोषजनक तरीके से निष्पादन किया गया।
भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल के घर से वांटेड अपराधी कपिल यादव की गिरफ्तारी के बाद राजद आक्रमक मूड में आ गई है। जिस तरह के सांसद अजय मंडल ने अपने बयान में कहा है कि उनके घर आनेवाला कोई भी व्यक्ति भगवान की तरह हैए उसके बाद राजद ने कहा है कि यह साफ हो गया है कि बिहार में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण हासिल हैण्ण् राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सांसद के आवास से कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बिहार की पुलिस इस बात का इंतजार करती रही कि वह कब सांसद के घर से बाहर निकले ताकि उसे गिरफ्तार किया जाए
बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसे लेकर सरकार टीका महाअभियान चला रही है। इस दौरान लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए कई जगहों पर सेंटर बनाए गये है वही घर.घर जाकर वैक्सीन लगाया जा रहा है। इस दौरान लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही है। मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कटरा प्रखंड में टीका वाली नाव वैक्सीनेशन के लिए पहुंची। नाव पर वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की गयी है
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस्तीफ से पार्टी में बवाल हो गया है। जिसे अब शांत करने के प्रयास तेज हो गए हैं। जहां पार्टी की तरफ से जगदानंद सिंह के इस्तीफे की बात को नकार दिया गयाए वहीं अब लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने उनके इस्तीफे को लेकर बड़ी बात कह दी है। तेज प्रताप ने कहा कि जगदा बाबू के इस्तीफे की बात बिल्कुल गलत है। बता दें कि जगदानंद के इस्तीफे के लिए तेज प्रताप को ही कारण बताया जा रहा थाए जिन्होंने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर मंच से ही उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी लेकिन अब तेज प्रताप के तेवर नरम पड़ गए हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर जा रहे तेज प्रताप से जब जगदानंद के इस्तीफे की बारे में पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी की बात से इनकार कर दिया।
केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी संभालने के बाद मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग काम करनेवाली सरकार खोजते हैं और मैं यह यह कह सकता हूं कि केंद्र के साथ बिहार में भी काम करनेवाली सरकार है। गिरिराज सिंह की इन बातों में कहीं न कहीं कैबिनेट विस्तार को लेकर बिहार में हो रही राजनीति को कम करने की कोशिश की गई है। इस दौरान उन्होंने कहा हाईकोर्ट के एक देश एक कानून लागू करने की बात पर कहा सरकार अपना काम करेगी
: मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियो के पास से लोडेड पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटरा थाना और सकरा थाना अंतर्गत कारवाई किया और तीन अपराधियों को हथियारों के साथ धर दबोचा है.गिरफ्तार अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । मुना सिंह नामक अपराधी गिरफ्तार जो कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है विश्वविद्यालय के ड्यूक होस्टल में राजवर्धन शर्मा के हत्या में शामिल रहा है वही एक और गिरफ्तार अपराधी जो मुशहरी एनकाउंटर मामले में फरारी चल रहा था वही पिछले दिनों सकरा थाना क्षेत्र में एक सब्जी बेचने वाली को गोली मार गम्भीर घायल कर दिया था उसकी भी पुलिस ने गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से जाली नम्बर प्लेट, चोरी की मोटरसाइकिल सहित और कई सामानों को बरामद किया है. पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी राजेश कुमार ने दी.
खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के सिविल कोर्ट के अलावे बिक्रमगंज तथा डेहरी में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सैकड़ों मामलों की सुनवानी हुई। वही मामलों का त्वरित निष्पादन भी किया गया। खासकर बैंकिंग, नापतोल विभाग, मोटर वैकिल अधिनियम, अनुकंपा आदि के मामलों की सुनवाई अधिक हुई। बता दें कि कोरोना के संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें डिजिटल माध्यमों का भी सहारा लिया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों को जागरूक देखा गया। इस लोक अदालत में प्री ट्रायल तथा पोस्ट ट्रायल मामलों की भी सुनवाई हुई। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 473 फ्री ट्रायल तथा 12800 से अधिक पोस्ट ट्रायल मामलों पर सुनवाई का लक्ष्य रखा गया। वहीं जिला जज राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने इस लोक अदालत का खुद निरीक्षण किया तथा लोगों को इसके लिए जागरूक देखा गया। लोग पहले से ही इसके लिए मानसिक रूप से तैयार दिखें। जिसका प्रतिफल हुआ कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का सुलह तथा निष्पादन हुआ।
-मामला सुपौल जिला सदर अमुमण्डलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा प्रखंड परिसर स्थित CMR, सरकारी अनाज गोदाम की है। जनवितरण प्रणाली के द्वारा लाभुकों के बीच वितरित किए गए सरकारी अनाज में गुणवत्ता की शिकायत को लेकर SDM, मनीष कुमार,ने पिपरा प्रखंड स्थित CMR,गोदाम का किया निरीक्षण।इस दौरान SDM, मनीष कुमार, ने गोदाम में रखे गए चावल की क्वालिटी को बारीकी से जाँच किया।साथ हीं मौजूद अधिकारी एवं कर्मी को साफ सफाई के साथ सरकारी अनाज का ठीक से रखरखाव करने का निर्देश दिया।
-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमण्डलोय मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभागार की है।कृषि पदाधिकारी अभय कुमार चौधरी, ने बताया की प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक रखी गई हैं।जिसमें सभी खुदरा खाद दुकानदार,एवं किसान,पंचायत समिति,को बुलाया गया।सभी खुदरा खाद दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं की किसानों को खाद की कमी कभी नहीं होनी देनी चाहिए।खाद के बोरी पर जो कीमत लिखे गए हैं।वही कीमत किसानों से लिया जाना है।अगर कोई खुदरा खाद दुकानदार किसानों से बोरी पर लिखे गए कीमत से ज्यादा वसूली करते हैं तो वो तुरन्त इसकी जानकारी किसी भी कृषि पदाधिकारी दें।
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमण्डलोय मुख्यालय अन्तर्गत बाजार के राजकिशोर बस पड़ाव स्थित ब्लू स्टार होटल की है।जनता ने बताया की बड़ी दुख के साथ कहना पर रहा है की हमारे देश का एक और धरोहर को हमलोगों ने खो दिया।हमारे देश के धरोहर थे ध्रुव नारायण सिंह राई,ध्रुव नारायण सिंह राई, सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ कविकार, लेखककार, साहित्यकार,विभिन्न भाषाओं के जानकार खास कर अंगेजी, हिंदी, नेपाली, उर्दू, कई भाषाओं में लिखी गई किताब जैसे अँगूठा बोलता है।फेश ऑफ द मिरर,द्वापर गाथा,गजल की दो किताबें अभी अ प्रकाशित है।सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने ध्रुव नारायण सिंह राई, के चले जाने का अफसोस एवं दुख व्यक्त करते हुए मौन धारण कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
खबर रोहतास जिला के नासरीगंज से है। जहां हरिहरगंज में 3 कक संख्या में अपराधियों ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी। बताया जाता है कि जमालपुर गांव के रहने वाले सतीश कुमार सिंह जब बाइक से जा रहे थे, तो एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने उन पर फायरिंग कर दी। संजोग से हेलमेट को छूकर बंदूक की गोली निकल गई। वारदात से घबराहट में सतीश कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उन्हें स्वस्थ पाया। चुकी गोली छूकर निकल गई थी, इसलिए वे तनाव में थे। मामले में नासरीगंज थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें