यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जून 22, 2021

बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी,महिला समेत छह स्मैक धंधेबाज को दबोचा

 

बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक सीएम नीतीश की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 की उपलब्धियों की समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही कोरोना काल के बाद बैंकिंग सेक्टर्स को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, इस विषय पर भी चर्चा की जा रही है इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, प्रधान सचिव (वित्त विभाग), क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय स्टेट बैंक, पटना मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, पटना, मुख्य महाप्रबंधक, बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, 12 सार्वजनिक बैंक, दोनों ग्रामीण बैंक और निजी क्षेत्र के HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शीर्ष अधिकारी पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में शामिल रहकर मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में शामिल रहने के लिए केवल एक प्रतिनिधि को बैठक में आमंत्रित किया गया है


 

गोपालगंज गंडक के जलस्तर में थोड़ी कमी जरूर आई है। लेकिन अभी भी गंडक के निचले इलाके में पानी कम नही हुआ है। जलस्तर में कमी से तटबन्धों पर दबाव कम हुआ है। लेकिन लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। ये सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत का वार्ड नम्बर 12 है। इस गांव का नाम खाप मकसूदपुर है। जो गंडक के निचले इलाके में है। यहां लोगों के घरों में पानी अभी भी जमा हुआ है। जिससे बाढ़ पीड़ित चौकी पर अन्य दूसरे ऊंचे जगहों पर अपना सामान रखकर गंडक के पानी के कमी आने का इंतजार कर रहे है। एक छोटी से झोपड़ी में चौकी पर चूल्हा रखकर खाना बना रहे हैं। पानी के बीच में रहना इनकी नियति बन गई है। खाप मकसूदपुर गांव की फुलिया देवी के मुताबिक उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वे दूसरे जगह जाकर जमीन खरीद कर घर बनवा सके


 

जिले में अपराधी घटनाओं  रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है चंद घंटों पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधार पुर का मामला शांत भी नहीं हुआ था की जिले ‌के सरायरंजन थाना क्षेत्र में जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने कुछ देर बाद युवती का शव पड़ा देखा जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. घटना जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखड़ा पंचायत के कबरा चौर में खरंजा सड़क की है. युवती की पहचान करिहारा गांव की राधा कुमारी के रूप में हुई है. सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन में जुटी हुई है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, यह युवती किसी युवक के साथ बाइक से अपने नाना के घर शाहजहांपुर जा रही थी. तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने बाइक पर बैठी युवती के सिर में गोली मार दी.

k


 

पटनासिटी, चौक थाना क्षेत्र के मंगलतालब के दक्षणी छोड़ पर युवक अचानक रात्रि 9.30 बजे तालाब में डूब गया।लगातार वारिस होने के कारण तालाब का जलस्तर बढ़ा था।युवक गहराई को माप न सका वह सीधे तालाब की गहराई में चला गया।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, तभी चौक थाना के दरोगा कृष्ण कुमार ने युवक को बचाने के लिये उसी समय तालाब में कूदे,काभी खोजबीन के बाद युवक को तालाब से निकाला गया। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी,पुलिस के प्रयास के बावजूद युवक को नही बचाय जा सका

 

 

अहियापुर थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से महिला समेत छह स्मैक धंधेबाज को दबोचा है। इनके पास से भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है। थानेदार सुनील कुमार रजक के बयान पर सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि स्मैक व मादक पदार्थ के धंधेबाजों के खिलाफ एक विशेष अभियान अहियापुर थाना इलाके में चलाया गया।




दहेज नहीं देने के कारण आरती नामक महिला की हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के साह सलेमपुर का है। इस संदर्भ में मृतिका आरती के भाई आकाश ने बताया कि बराबर दहेज की मांग होती थीएतीन साल पहले आरती की शादी हुई थी। वहीं परिजनों ने ससुराल वालों पर तेल छिड़क जलाकर मार देने का आरोप लगाया है



 मानसून ने तो अपना करवट बदल लिया है लेकिन बिहार के सियासत में काफी गर्माहट है। जिसमें अब शब्दी की मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नई दिल्ली जा रहे हैण् जदयू की तरफ से यह बताया गया है कि वहां वह अपनी आंखों का चेकअप कराना जा रहे हैंण् लेकिन बिहार में इसके सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। ऐसी चर्चा है वह प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करने वाले हैं। अब इस मुलाकात को लेकर राजद प्रवक्ता और विधायक भाई बिरेंद्र ने मौजूदा सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि  नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पास घिघियाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं कि हमारे दल के भी एमपी को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाए



दानापुर स्टेशन पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गईए जब यहां के टिकट बुकिंग काउंटर से तेज आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। आग स्टेशन  उत्तरी साइड में बनें बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी। इस दौरान वहां रेलकर्मी भी ड्यूटी पर मौजूद थेए जो आग लगने के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में कामयाब हो सके। इस घटना में लाखों के नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है।



कोरोना की रफ्तार भले ही थम गयी हो लेकिन आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र का है जहां अपराधियों ने पिकअप वैन ड्राइवर की लूट के दौरान हत्या कर दी। हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये


नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जेपी सेतु के समानांतर करीब साढ़े चार किमी लंबाई में फोरलेन केबल ब्रिज बनाने की परियोजना पास की थी. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुविधा बढ़ेगी. अब बताया जा रहा है कि यह सिक्स लेन का बनेगा. नया पुल दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड के साथ जुड़ेगा. वहीं, दूसरी तरफ सोनपुर के पहलेजा घाट (हाजीपुर-छपरा एनएच) सड़क से जुड़ेगा. बाहर से पटना के पश्चिमी इलाके में आने-जाने वाले लोगों के लिए भी यह पुल काफी सुविधाजनक होगा. इसके साथ ही जेपी सेतु पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा. नितिन नवीन ने नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि इसके अलावा पटना से वैशाली होते हुए अरेराज तक एनएच की घोषणा की गई थी उस पर भी सहमति बनी है. बिहटा और कोईलवर के बीच चार किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग की गई थी, इस पर भी सहमति मिल गई है..


सीएम नीतीश कुमार की दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है. उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी हो सकती है. खबर यह भी है कि इन बैठकों में मंत्रिपरिषद विस्तार समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव है. इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि मंगलवार की शाम से अगले तीन दिनों तक मुख्यमंत्री दिल्ली में ही रहेंगे.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top