बिहार के बाहुबली राजद के कद्दावर नेता शहाबुद्दीन दिल्ली के कब्रिस्तान मे सुपर्द खाक कर दिए गए लेकिन जाते जाते राजद परिवार का बंटाधार कर गए....जिस तरह से सहाबुद्दीन के कोरोना से मौत पर सवाल उठ रहे थे और अंतिम संस्कार सिवान मे करने की बात हो रही थी ऐसे वक़्त मे राजद परिवार की ओर से कोई रिस्पांस मिलता नहीं देख उनका चाहने वाले समर्थक और पार्टी के कुछ नेता मे राजद द्वारा इग्नोर किए जाने को लेकर भारी आक्रोश है.. इसी क्रम मे हम पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष फैज़ सिद्दीकी ने राजद पार्टी पर करारा प्रहार किया है. सुने वो क्या कुछ बोल रहे..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें