बिहार सरकार के श्रम संसाधन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री श्री जीवेश कुमार ने मिथिला के लाल ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ मोहन मिश्र जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने अपने शोक संवाद में कहा की दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष रहे, ख्यातिप्राप्त फिजिशियन डॉ मोहन मिश्र जी के देहांत की सूचना अत्यंत दु:खद है। उनका निधन चिकित्सा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
कालाजार पर शोध के लिए उन्हें 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।लहेरियासराय (दरभंगा) में रहने वाले डॉ मोहन मिश्र जी मिथिलावासियों के लिए तो सिर्फ डॉक्टर नहीं, भगवान तुल्य थे।विगत फरवरी महीने में ही मुझे उनके दरभंगा स्थित आवास पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था इस क्रम में उन्होंने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु चेक भी डोनेट किए थे इस दौरान उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ था ।
ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़, पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें