साहिबाबाद विधान सभा, गाजियाबाद, पम्प हाउस,5/5 वैशाली, कामना कालोनी में मॉर्निंग वॉक मे जानकारी मिलने पर अनाथ अपंग 8वी का बहादुर छात्र हिमांशु मिश्रा जो दरभंगा का रहने वाला है , से मिलकर हर सहयोग समर्पित का वादा किया । हिमांशु के पिता कि मृत्यु के बाद वह विधवा मां अनिता मिश्रा ,2 बहनें व अपने 2 भाइयों के साथ रहता है। पिछले दिनों पम्प हाउस में , करेंट लगने से बुरी तरह ज़ख्कमी ज़िन्दगी एवं मौत से लड़ते-लड़ते एक हाथ एवं ज़ख्मी पैर की अंगुली कटी। पिता के मृत्यु पश्चात् उसकी मां अनिता मिश्रा को ना एक पैसा एवं अभी तक कोई एक पैसा वेतन भी नहीं मिला,घर कि स्थित काफी नाजुक एवं दयनिए है।डॉ बिनय बिहारी भैया ने बिहारी अपंग होनहार छात्र को भगिना के रूप में गोद लिए। भगवान एवं समाज मुझे मजबूती शक्ति प्रदान करने का आशिर्वाद दे ताकि सच्चे मजबूत ईमानदारी से मामा के रूप में गोद लिए बिहार के अपंग हिमांशु भगिना को देश के ऊंची शिखर पर पहुंचाने का सौभाग्य प्राप्त हो।क्षत्रिय का सच्चा कर्तव्य है की जाती ,धर्म, मज़हब,दल गत भावनाओ से ऊपर उठकर समाज एवं देश की सेवा एवं रक्षा जान हथेली पर रखकर करें।
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें