फ्रेंड्स अॉफ बिहारी संस्था बिगत 25 सालों से भारत के अन्य राज्यों में एवं विदेशो में संकटमय बिहारीयो की सेवा करते आ रही हैसंस्था पिछले सालभी कोविड एवं जल जमाव सेवा में अग्रसर रही। आज पुनः कोविड की भयंकर संक्रमण देखते हुए हौसलों को मजबूत कर कोविड से जीतने का वीरा उठाया है. संस्था कोविड पिडीत असमर्थ परिवार को भोजन, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु योग mob link से सहयोग के लिए समर्पित कर रहा है..आप मोबाइल नंबर 9472665421 ,7739778717* से सेवा ले सकते हैंआप मोबाइल नंबर पर मरिज का नाम, उम्र, घर में कितने संक्रमित हैं ,सुचित कर लाभान्वित हो सकते है
संस्था 1to 3PM तक भोजन संग्रह केन्द्र आकर ले सकते हैं । भोजन ऑर्डर समय - सुबह 9 से 11
*भोजन संग्रह केन्द्र। G/21सबेरा अस्पताल के सामने संजय यादव कंकरबाग, पटना २०*
संस्था अपने सहयोगियों द्वारा mob link जुड़ कर योग से इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने का लाभ ले सकते हैं
असुविधा होने पर भोजन संक्रमित के गंतव्य स्थान पहुंचाया जाता है।
प्रेम कुमार, महासचिव महाराणा प्रताप भामाशाह सेना, फ्रेंड्स अॉफ बिहारी 9470651904
संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ बिनय बिहारी भैया मूल रूप से पटना साइंस कालेज में सम्मानित शिक्षक हैएवं २५ बषो से बिहारीयो के दुःख दर्द में देश से विदेशोंओ तक उनकी सेवा में समर्पित है एवं कोराना काल में अपने डॉक्टर दोनों बेटियों डॉ सुप्रिया श्री, सरकारी मेडिकल कालेज, जहां PG कर रही है, एवं दुसरी कानपुर मेडिकल कॉलेज में INTERNSHIP कर रही है, निरंतर पिडितो की परामर्श में समर्पित हैं। संस्था के महासचिव प्रेम कुमार लम्बे समय से समाजिक कार्यों में पुरे परिवार के साथ सेवा में समर्पित है.संस्था के संगठन मंत्री सुनील यादव समाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ कर हिस्सा लेते हैं.सरदार इंद्रर सिंह का भी इस नेक कार्य में सहयोग रहा है।
*संस्था की भूमिका उस गिलहरी की तरह,जो राम सेतु निर्माण में थी*
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़, पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें